लोकसभा चुनाव 2019: अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर के जरिए ईरानी की शैक्षणिक डिग्री पर तंज किया और कहा कि 'क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी.'


प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा, ''रिफ्रेशर कोर्स (करेक्शन)- द मंत्री वर्सन. क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी.'' प्रियंका चतुर्वेदी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने स्मृति ईरानी को निशाने पर लिया और उनकी डिग्री को लेकर जमकर मजाक उड़ाया.





स्मृति ईरानी ने अपने नामांकन पत्र के हलफनामे में लिखा है कि वह साल 1991 में हाई स्कूल की परीक्षा पास की, 1993 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की और दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से 1994 में तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया लेकिन उन्होंने यह पाठ्यक्रम पूरा नहीं किया.


गौरतलब है कि अमेठी सीट से गुरुवार को स्मृति ईरानी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था. इस सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं. अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है. यहां से राहुल गांधी तीन बार सांसद रह चुके हैं.


उत्तर प्रदेश में सभी सातों चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 11 अप्रैल को राज्य में करीब 64 फिसदी वोटिंग हुआ. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.


स्‍मृति ईरानी के पास 4.71 करोड़ रुपए की संपत्ति, 89 लाख रुपए बैंक खाते में


स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी