सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करने पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और यहां से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी का अचानक आमना सामना हो गया. मेनका गांधी, प्रियंका गांधी की चाची लगती हैं. चुनाव प्रचार के दौरान जब दोनों का आमना सामना हुआ तो प्रियंका गांधी ने हाथ हिला कर मेनका का अभिवादन किया.
रोड शो कर रही थीं प्रियंका, मेनका कार में बैठी थीं
दरअसल प्रियंका गांधी का रोड शो सुलतानपुर शहर में दरियापुर ओवरब्रिज के पास से शुरु होकर बाधमंडी, राहुल चौराहा, लालडिग्गी चौराहा, प्रधान डाकघर चौराहा, जिला अस्पताल चौराहा, सब्जी मंडी होते हुए मालगोदाम तिराहे पर समाप्त होना था.
जब प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू हुआ उसी दौरान केंद्रीय मंत्री और सुलतानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा से लौट रही थीं और इसी के बाद दोनों का काफिला एक दूसरे के सामने आ गया. इस दौरान प्रियंका ने हाथ हिला कर मेनका का अभिवादन किया.
सुलतानपुर से बीजेपी उम्मीदवार हैं मेनका
बता दें कि मेनका गांधी को बीजेपी ने इसबार सुलतानपुर से उम्मीदवार बनाया है. यहां से अभी मेनका के बेटे और बीजेपी नेता वरुण गांधी सांसद हैं. वरुण गांधी पीलीभीत से चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी ने इस बार दोनों की सीटों की अदला बदली की है.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली: पर्चे बंटवाने के आरोपों के बाद गंभीर ने केजरीवाल-सिसोदिया और आतिशी को भेजा नोटिस
दिल्ली: केजरीवाल का विवादित बयान, वोटरों से कहा- दूसरी पार्टियों से पैसे-गिफ्ट लें, लेकिन वोट AAP को दें
#PMModiOnABP : प्रियंका से लेकर ममता तक के बयानों का पीएम मोदी ने दिया जवाब, देखिए Exclusive इंटरव्यू
WATCH FULL INTERVIEW: 'चुनाव खत्म हो गया है और नरेंद्र मोदी हार चुके हैं' - राहुल गांधी