एक्सप्लोरर
Advertisement
दिल्ली में प्रियंका ने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ डाला वोट- कहा, 'स्पष्ट है कि BJP जा रही है'
प्रियंका गांधी ने कहा, ''हमने लोकतंत्र बचाने के लिए मतदान किया है. जनता में आक्रोश है, जनता त्रस्त और परेशान है. स्पष्ट है कि बीजेपी की सरकार जा रही है.''
नई दिल्ली: कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ वोट डाला है. प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा लोधी स्टेट के विद्या भवन महाविद्यालय सीनियर सेकेंड्री स्कूल में मतदान करने पहुंचे थे. वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीच में प्रियंका गांधी ने कहा कि इस बार स्पष्ट है कि बीजेपी जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार ने जनता त्रस्त है और परेशान है.
स्पष्ट है कि बीजेपी की सरकार जा रही है- प्रियंका
प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ पैदल ही पोलिंग बूथ पहुंची. वोट डालने के बाद प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने स्याही लगी उंगली मीडिया के कैमरों के सामने दिखाई. वोट करने के बाद प्रियंका गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''हमने लोकतंत्र बचाने के लिए मतदान किया है. जनता में आक्रोश है, जनता त्रस्त और परेशान है. स्पष्ट है कि बीजेपी की सरकार जा रही है, वह हार रही है.''
केवल इधर-ऊधर की बात करते हैं मोदी- प्रियंका प्रियंका ने आगे कहा, ''मुझे उम्मीद है कि दिल्ली में कांग्रेस अच्छी करेगी.'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ''पीएम मोदी ने कहा था कि वह दो करोड़ रोजगार देंगे. सबके खाते में 15 लाख डाले जाएंगे. यह बात अब वह (पीएम मोदी) नहीं करते हैं. वह अब केवल इधर-ऊधर की बात करते हैं.'' बता दें कि आज छठे चरण में दिल्ली में सभी सातों सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. यह भी पढ़ें- छठे चरण की वोटिंग से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानें Full Details: 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग आज, जानिए-छठे चरण का A टू Z ब्यौरा छठे चरण के लिए वोटिंग आज, 7 राज्यों की 59 सीटों पर तय होगा नेताओं का भविष्य J&K: शोपियां में मारे गए लश्कर के 2 आतंकी, एनकाउंटर में SPO से आतंकी बना तारिक अनवर भी ढेरDelhi: Priyanka Gandhi Vadra and Robert Vadra leave after casting their vote at a polling booth in Sardar Patel Vidyalaya at Lodhi Estate #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/FDL6hHXtsq
— ANI (@ANI) May 12, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
ओटीटी
महाराष्ट्र
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion