नई दिल्ली: कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ वोट डाला है. प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा लोधी स्टेट के विद्या भवन महाविद्यालय सीनियर सेकेंड्री स्कूल में मतदान करने पहुंचे थे. वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीच में प्रियंका गांधी ने कहा कि इस बार स्पष्ट है कि बीजेपी जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार ने जनता त्रस्त है और परेशान है.

स्पष्ट है कि बीजेपी की सरकार जा रही है- प्रियंका

प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ पैदल ही पोलिंग बूथ पहुंची. वोट डालने के बाद प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने स्याही लगी उंगली मीडिया के कैमरों के सामने दिखाई. वोट करने के बाद प्रियंका गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''हमने लोकतंत्र बचाने के लिए मतदान किया है. जनता में आक्रोश है, जनता त्रस्त और परेशान है. स्पष्ट है कि बीजेपी की सरकार जा रही है, वह हार रही है.''



केवल इधर-ऊधर की बात करते हैं मोदी- प्रियंका

प्रियंका ने आगे कहा, ''मुझे उम्मीद है कि दिल्ली में कांग्रेस अच्छी करेगी.'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ''पीएम मोदी ने कहा था कि वह दो करोड़ रोजगार देंगे. सबके खाते में 15 लाख डाले जाएंगे. यह बात अब वह (पीएम मोदी) नहीं करते हैं. वह अब केवल इधर-ऊधर की बात करते हैं.''

बता दें कि आज छठे चरण में दिल्ली में सभी सातों सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

छठे चरण की वोटिंग से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानें

Full Details: 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग आज, जानिए-छठे चरण का A टू Z ब्यौरा

छठे चरण के लिए वोटिंग आज, 7 राज्यों की 59 सीटों पर तय होगा नेताओं का भविष्य

J&K: शोपियां में मारे गए लश्कर के 2 आतंकी, एनकाउंटर में SPO से आतंकी बना तारिक अनवर भी ढेर