VIDEO: 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे लोगों से प्रियंका ने मिलाया हाथ, कहा- ‘आप अपनी जगह, मैं मेरी जगह’
प्रियंका गांधी ने कल बीजेपी के गढ़ इंदौर में मेगा रोड शो किया था. राजमोहल्ला से राजबाड़ा तक लगभग ढाई किलोमीटर के रोड शो में प्रियंका गांधी की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.
इंदौर: लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों के चुनाव प्रचार, सभाओं और रैलियों में कई बार लोगों को ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाते हुए देखा गया है. इस बार मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सामने भी लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए. लेकिन इस बार कहानी दिलचस्प थी. इंदौर में सड़क किनारे 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे लोगों से प्रियंका गांधी हाथ मिलाने पहुंच गईं.
नारे लगा रहे लोगों से गर्मजोशी से हाथ मिलाती हैं प्रियंका
दरअसल इस दिलचस्प घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 22 सैकेंड के इस वीडियो के मुताबिक, प्रियंका गांधी का काफिला सड़क से गुजर रहा होता है. तभी सड़क किनारे खड़े लोग 'मोदी-मोदी' के नारे लगाते हैं. प्रियंका गांधी अपनी गाड़ी वहां रुकवाकर नारे लगा रहे लोगों के पास पहुंचती हैं और हंसकर उनसे गर्मजोशी से हाथ मिलाती हैं.
वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि प्रियंका गांधी वहां मौजूद लोगों से हाथ मिलाते हुए कहती हैं, ‘आप अपनी जगह, मैं मेरी जगह. ऑल द बेस्ट.’’ इसके बाद वहां मौजूद लोग भी प्रियंका को कई बार ‘ऑल द बेस्ट’ बोलते हैं.
इंदौर में प्रियंका गांधी मोदी मोदी के नारे लगाने वालों से रूककर मिलीं @abpnewstv @Anurag_Dwary @AshishSinghLIVE @vikasbha @rasheedkidwai @IamRajnishAhuja pic.twitter.com/caqOX78L9v
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) May 13, 2019
कल इंदौर में था प्रियंका का मेगा रोड शो
बता दें कि प्रियंका गांधी ने कल बीजेपी के गढ़ इंदौर में मेगा रोड शो किया था. राजमोहल्ला से राजबाड़ा तक लगभग ढाई किलोमीटर के रोड शो में प्रियंका गांधी की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. प्रियंका उज्जैन में महाकाल की पूजा और रतलाम में जनसभा के बाद इंदौर पहुंची थी. रोड शो में प्रियंका के साथ सीएम कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें-
आखिरी दौर की लड़ाई: कोलकाता में अमित शाह का रोड शो आज, योगी की दक्षिण कोलकाता में रैली को इजाजत नहीं दिल्ली: छेड़छाड़ का विरोध करने पर बेटी के सामने पिता और भाई पर चाकू से हमला, पिता की मौत लालू ने 'छोटे भाई' नीतीश को लिखा खुला खत, कहा- 'तीर' हिंसा का 'लालटेन' भाईचारे का प्रतीक