नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वंशवाद वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने काह कि हमें डराया जा रहा है लेकिन एक बात साफ कर देना चाहती हूं कि हम डरने वाले नहीं हैं. जितना डराएंगे हम उतनी जोर से लड़ेंगे.


प्रियंका गांधी आज बोट यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची हैं. प्रियंका जब वाराणसी पहुंची उसी समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ब्लॉग लिखकर कांग्रेस पर वंशवाद के आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ''भारत ने देखा है कि जब भी वंशवादी राजनीति हावी हुई तो उसने देश की संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया.''


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी आरोपों पर प्रियंका गांधी ने कहा, ''बीजेपी ने पिछले पांच सालों में देश की संस्थाओं को नुकसान पहुंचाया. प्रधानमंत्री को यह सोचना बंद कर देना चाहिये कि लोग बेवकूफ हैं, उन्हें जान लेना चाहिये कि लोग सब समझ रहे हैं.''


उन्होंने आगे कहा, ''जो उनके (पीएम मोदी) खिलाफ बोलते हैं उन्हें डराया जाता है. हम बिल्कुल डरते नहीं हैं, चाहे कुछ भी करें. हमें जितना प्रतिड़ित करेंगे हम उतनी जोर से लड़ेंगे.''


इससे पहले प्रियंका ने मिर्जापुर में चंद्रिका धाम पर आयोजित चौपाल में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी नीत एनडीए सरकार ने देश के विकास के लिये कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा ‘‘ इस सरकार ने केवल लालीपॉप दिया है.


PM मोदी ने ब्लॉग लिखकर कांग्रेस पर लगाए वंशवाद के आरोप, कहा- 'खाता न बही, जो कांग्रेस कहे, वही सही'


कांग्रेस सरकार ने सबसे बड़ा रोजगार गारंटी कार्यक्रम मनरेगा दिया लेकिन अब मजूदरों की जगह पर मशीनें काम कर रही हैं .'  प्रियंका ने कहा कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आती है वह देश के गरीबों, किसानों के लिये काम करेगी और उनकी समस्याओं का समाधान करेगी.


प्रियंका गांधी सोमवार को प्रयागराज से वाराणसी के लिए बोट से रवाना हुई थी. इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर आम लोगों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. आज प्रियंका काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्जना करेंगी.