वायनाड के वोटरों से प्रियंका की अपील, कहा- मेरे भाई का खयाल रखना, ये आपको निराश नहीं करेंगे
केरल के वायनाड सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. नामांकन के बाद दोनों नेताओं ने मिलकर रोड शो भी किया.
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 में दो सीटों से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज वायनाड लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन के बाद राहुल गांधी ने एक रोड शो किया. रोड शो के बाद प्रियंका गांधी ने वायनाड के वोटरों से अपील करते हुए कहा कि मेरे भाई का ध्यान रखना. बहुत ही साहसी है.
वायनाड की जनता को कांग्रेस के पाले में लाने के लिए प्रियंका गांधी ने कहा, ''मेरा भाई, मेरा सच्चा दोस्त और अब तक जिनसे मिली हूं उनमें सबसे साहसी. वायनाड आप इनका खयाल रखें. ये आपको कभी निराश नहीं करेंगे.''
My brother, my truest friend, and by far the most courageous man I know. Take care of him Wayanad, he wont let you down. pic.twitter.com/80CxHlP24T
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) 4 April 2019
बता दें कि राहुल कांग्रेस की परंपरागत सीट अमेठी के साथ वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट के जरिए कांग्रेस की कोशिश है कि दक्षिण भारत के मतदाताओं को साधा जाए. वायनाड लोकसभा सीट की सीमा कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा को छूती है.
कर्नाटक में फिलहाल कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. वहीं तमिलनाडु में कांग्रेस डीएमके के साथ चुनाव लड़ रही है. यहां गठबंधन को उम्मीद है कि वह इस लोकसभा चुनाव में वापसी कर सकता है.
वायनाड सीट पर वामदलों के गठबंधन वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने पीपी सुनीर को जबकि एनडीए ने भारत धर्म जन सेना (BDJS) के अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2009 में वायनाड सीट अस्तित्व में आया था. उसके बाद हुए दोनों ही चुनावों में कांग्रेस ने इस सीट पर जीत दर्ज की.
वायनाड में नामांकन दाखिल करने के बाद रोड शो कर रहे हैं राहुल गांधी, प्रियंका भी हैं मौजूद
जानिए गांधी परिवार का दक्षिण भारत से क्या खास कनेक्शन है