अमृतसर: पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इससे पहले सनी देओल आज अमृतसर पहुंचे, जहां सुबह-सुबह उन्होंने गोल्डन टेंपल के दर्शन किए. सनी देओल कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे. पार्टी ने उनको गुरदासपुर से चुनाव में उतारा है जहां से कांग्रेस के सुनील जाखड़ सांसद है और दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं.

नामांकन के समय सनी देओल के साथ उनके छोेटे भाई और मशहूर बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल भी साथ थे. सनी देओल नामांकन के समय पीले रंग की पगड़ी पहने नज़र आए, जबकि बॉबी देओल बिना पगड़ी के काली टी-शर्ट में दिखे. सनी के साथ इस दौरान बीजेपी के कई नेता भी मौजूद थे.




कल सनी ने पीएम मोदी से की थी मुलाकात

सुनील जाखड़ से पहले 4 बार बीजेपी के विनोद खन्ना सांसद रहे हैं. विनोद खन्ना के निधन के बाद उपचुनाव में बीजेपी वहां से चुनाव हार गई थी और सुनील जाखड चुनाव जीत गए थे. बता दें कि कल सनी देओल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी.

पीएम मोदी ने की थी सनी की सराहना

पीएम मोदी ने सनी देओल की ‘‘विनम्रता और बेहतर भारत के लिए उनके गहरे जुनून’’ की सराहना की. मोदी ने सनी के साथ तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आज उनसे मुलाकात कर खुश हूं. हम सभी गुरदासपुर में उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं. हम दोनों इस बात पर सहमत हैं कि भारत लगातार समृद्ध होगा.’’ इसके साथी ही पीएम ने लिखा कि हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है, और रहेगा.



बता दें कि सनी देओल 22 अप्रैल को बीजेपी में शामिल हुए थे.  गुरदासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने सुनील जाखड़, आम आदमी पार्टी ने पीटर मसीह और पंजाब डेमोक्रेटिक एलायंस ने लालचंद को अपना उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें-

मुंबई की 6 सीट पर भी वोटिंग: उर्मिला, प्रिया, मिलिंद देवड़ा, गोपाल और संजय निरुपम की किस्मत का होगा फैसला

बिहार के VIP कैंडिडेट्स: चौथे चरण में बेगूसराय के गिरिराज-कन्हैया की टक्कर पर सबकी निगाहें

Full Details: 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग शुरू, जानिए चौथे चरण का A टू Z ब्यौरा

लोकसभा चुनाव 4th phase: 2014 के चुनावों में यूपी की इन 13 सीटों पर किसने किसको दी थी मात, किनके बीच थी कांटे की टक्कर