पंजाब सरकार के मंत्री मनप्रीत सिंह का विवादित बयान, PM मोदी को बताया 'सर्कस का शेर'
पीएम मोदी को लेकर पंजाब के मंत्री मनप्रीत सिंह ने विवादित बयान दिया है. मनप्रीत सिंह ने पीएम मोदी को लेकर कहा है कि वह सर्कस के शेर हैं.
चंडीगढ़ः लोकसभा चुनाव में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. इसी क्रम में पंजाब सरकार के मंत्री मनप्रीत सिंह ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. मीडिया से बातचीत करते हुए मनप्रीत सिंह ने पीएम मोदी को 'सर्कस का शेर' बताया है.
मंत्री मनप्रीत सिंह ने कहा, ''ये (पीएम मोदी) अपने आप को हिन्दुस्तान का शेर कहते हैं. वाकई शेर होंगे, पर शेर भी दो किस्म के होते हैं. एक जंगल का शेर होता और एक सर्कस का शेर होता है. हमें तो ये सर्कस के शेर लगते हैं.''
इस दौरान उन्होंने कहा, ''पिछले पांच साल तक बीजेपी का जो राज देखा उसमें प्रधानमंत्री का जो किरदार रहा है सिवाए जुमलेबाजी के कुछ नहीं है. मुल्क के हाथ कुछ भी नहीं आया. जो आस और उम्मीद हिंदुस्तान के लोगों की थी कि भारत तरक्की करेगा. पिछले पांच साल में हमने तो सर्कस ही देखा है.''
इससे पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता मणिशंकर अय्यर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था. मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को 'नीच' कहा था.
बता दें कि पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर 19 मई को सातवें और आखिरी चरण में मतदान होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी. यहां बीजेपी और एसएडी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस दोनों दलों को चुनौती दे रहे हैं.
पंजाब में बोले राहुल गांधी- पीएम मोदी पहले मनमोहन सिंह का उड़ाते थे मजाक, आज देश उन पर हंस रहा है
300 सीटों के पार जाने का दावा कैसे कर रहे हैं मोदी ? क्या प. बंगाल में हुई हिंसा से बीजेपी को फायदा होगा ?