राहुल गांधी ने प्रियंका और सिंधिया के लिए नियुक्त किये तीन-तीन सचिव
23 जनवरी को प्रियंका कांग्रेस महासचिव-प्रभारी (पूर्वी उत्तर प्रदेश) और ज्योतिरादित्य सिंधिया को महासचिव-प्रभारी (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) नियुक्त किया गया था.
![राहुल गांधी ने प्रियंका और सिंधिया के लिए नियुक्त किये तीन-तीन सचिव Lok Sabha Election 2019: Rahul Gandhi appoints 3 3 AICC Secretaries each with Priyanka Gandhi and Jyotiraditya Scinida राहुल गांधी ने प्रियंका और सिंधिया के लिए नियुक्त किये तीन-तीन सचिव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/13083333/Priyanka-Gandhi-Congress.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अगले लोकसभा चुनाव में पूरे दमखम से उतरने का मूड बना चुकी कांग्रेस लगातार संगठन मजबूत करने में जुटी है. कांग्रेस ने मंगलवार को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद के लिए तीन-तीन सचिव नियुक्त किये हैं.
पार्टी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए राना गोस्वामी, धीरज गुर्जर और रोहित चौधरी को सचिव नियुक्त किया है. वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में जुबैर खान, कुमार आशिष और बाजीराव खड़े को सचिव नियुक्त किया है. प्रियंका गांधी पूर्वी उत्तर प्रदेश जबकि सिंधिया पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के लिए पहले से सचिव की भूमिका निभा रहे नसीब सिंह और प्रकाश जोशी को जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है.
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश का दौरा किया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 'जमीनी हकीकत' जानी थी. प्रियंका ने सोमवार को कहा था कि वह ऊपर से कोई चमत्कार नहीं कर सकती, बल्कि पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस से जुड़े सभी लोगों को संगठित होना होगा और सहयोग करना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
कांग्रेस नेताओं से बोलीं प्रियंका गांधी- मैं चमत्कार नहीं कर सकती, आपका सहयोग चाहिए
गौरतलब है कि गत 23 जनवरी को प्रियंका कांग्रेस महासचिव-प्रभारी (पूर्वी उत्तर प्रदेश) और ज्योतिरादित्य सिंधिया को महासचिव-प्रभारी (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) नियुक्त किया गया था. प्रियंका को 41 और सिंधिया को 39 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)