सिमडेगा: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूंजीपतियों के हित में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मालिक जनता है, मोदी नहीं. उन्होंने ऐलान किया कि केन्द्र में यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो 'चोरों' की जेब से छीनकर पांच करोड़ गरीब परिवारों को वह 'न्याय' योजना के तहत 72 हजार रुपए प्रति वर्ष देगी. राहुल गांधी ने खूंटी से कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा के पक्ष में रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही.


गठबंधन सरकार सभी को साथ लेकर चलेगी- कांग्रेस अध्यक्ष
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ''मोदी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में 15 पूंजीपतियों की जेब में 5 लाख 55 हजार करोड़ रुपए डाल दिए, लेकिन केन्द्र में उनकी सरकार बनी तो ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. उल्टे इन चोरों की जेब से सरकार का दिया गया पैसा छीनकर पांच करोड़ गरीब परिवारों के पच्चीस करोड़ लोगों में पांच साल में कुल 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपए सीधे खाते में दिए जाएंगे.'' राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर विभिन्न वर्गों में आपस में वैमनस्य पैदा कराने और लड़ाने का आरोप लगाया और वादा किया कि केन्द्र में उनकी और उनके साथियों की गठबंधन सरकार सभी को साथ लेकर चलेगी.


राहुल ने वादा किया कि उनकी सरकार 'न्याय' योजना के माध्यम से देश के गरीबों के साथ पूरा न्याय करेगी. उन्होंने कहा कि मोदी को पता नहीं है कि वास्तव में देश के मालिक आप हैं, मोदी नहीं. राहुल ने आरोप लगाया, ''नरेन्द्र मोदी ने पिछले चुनावों में लोगों से तमाम वादे किए थे जिसमें हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार, किसानों की आय दोगुनी करना, किसानों और गरीबों की मदद करना शामिल थे, लेकिन मदद तो की गयी पर देश के सिर्फ शीर्ष 15 उद्योगपतियों की.'' उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में सिर्फ अंबानी, अडानी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी जैसे 15 लोगों की मदद की है. इन्हें आदिवासियों की जमीन छीन-छीन कर दिया है. इन 15 अमीरों के 5 लाख, 55 हजार करोड़ रुपए माफ कर दिए.


अस्पतालों में मुफ्त इलाज और दवा दी जाएगी- राहुल
राहुल गांधी ने दावा किया कि इन उद्योगपतियों से यह पैसा वापस लिया जाएगा और गरीबों के लिए 'न्याय' योजना के साथ शिक्षा और सुलभ स्वास्थ्य की व्यवस्था की जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष ने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर हर ब्लॉक में सरकारी अस्पताल और शिक्षण संस्थाएं खोली जाएंगी. अस्पतालों में मुफ्त इलाज और दवा दी जाएगी.


लोकतंत्र में जनता मालिक होती है- राहुल गांधी
गांधी ने कहा, ''यदि मोदी झूठ बोल सकता है तो कांग्रेस सच करके दिखा सकती है.'' उन्होंने कहा, ''मेरी सरकार आप को अपने मन की बात नहीं सुनाएगी, बल्कि वह आप के मन की बात सुनेगी और उसे जमीन पर उतारेगी.'' उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और वह उसके आदेश के अनुसार काम करेंगे.


राहुल गांधी ने कहा, ''मेरे राज में सभी आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन की हर कीमत पर रक्षा की जाएगी. किसी की हिम्मत नहीं है कि आप की एक इंच भी जमीन छीन ले.'' कांग्रेस अध्यक्ष के मंच से उनके गठबंधन सहयोगी, पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा के प्रमुख बाबूलाल मरांडी और मुख्य विपक्षी झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन ने भी रैली को संबोधित किया.


चक्रवात 'फोनी' को लेकर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक, 8 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया


यह भी देखें