राहुल गांधी ने हेलिकॉप्टर ठीक करने में की पायलट की मदद, वायरल हो रहा है वीडियो
हैलिकॉप्टर के दरवाजे की रबर निकल गई थी, जिसकी वजह से ये बंद नहीं हो रहा था. इस दौरान राहुल गांधी की टीम भी वहां मौजूद थी. इन्हीं में से किसी ने इस पूरे वाकये को फेसबुक पर लाइव कर दिया.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल गांधी हेलिकॉप्टर ठीक करने में पायलट की मदद करते दिखाई दे रहे हैं. राहुल गांधी ने इस घटना की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है. फोटो के साथ राहुल गांधी ने लिखा है, ‘’अच्छा टीमवर्क’’.
ऊना में खराब हुआ था राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर
दरअसल राहुल गांधी कल छठे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हिमाचल प्रदेश के ऊना पहुंचे. ऊना के सलोह ग्राऊंड में खड़े हेलिकॉप्टर में कुछ खराबी आ गई. इसके बाद राहुल गांधी खुद पायलट के पास पहुंच गए और दरवाजे को पकड़ लिया ताकि पायलट इसकी मरम्मत कर सके.
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि हैलिकॉप्टर के दरवाजे की रबर निकल गई थी, जिसकी वजह से ये बंद नहीं हो रहा था. इस दौरान राहुल गांधी की टीम भी वहां मौजूद थी. इन्हीं में से किसी ने इस पूरे वाकये को फेसबुक पर लाइव कर दिया.
वीडियो देखें-