राहुल का पीएम मोदी पर वार, कहा- राजीव गांधी और मेरे अलावा राफेल पर भी बोलें
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज हरियाणा की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया. राहुल गांधी ने राफेल का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी से कहा कि आप जरूर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और मेरे बारे में बात करें लेकिन राफेल में क्या-क्या हुआ है इस बारे में भी लोगों को बताएं.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज हरियाणा की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया. राहुल गांधी ने राफेल का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी से कहा, "आप जरूर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और मेरे बारे में बात करें लेकिन राफेल में क्या-क्या हुआ है इस बारे में भी लोगों को बताएं.'' कांग्रेस अध्यक्ष ने बेरोजगारी का मसला उठाते हुए पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने यह वादा पूरा नहीं किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले राजीव गांधी पर हमला करते हुए उन्हें भ्रष्टाचारी नंबर वन बताया था. इसके बाद से कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी पर हमलावर हो गई.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री इंडियन एयरफोर्स के विमान का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एयर फोर्स के विमान का खुद की टैक्सी की तरह इस्तेमाल करते हैं. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना के विमान का इस्तेमाल मात्र 744 रुपए देकर किया है.
बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को आरोप लगाया कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तो गांधी परिवार युद्धपोत आईएनएस विराट का उपयोग ‘निजी टैक्सी’ के रूप में करता था. इसके बाद से कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी पर हमलावर हो गई है.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी बोफोर्स पर बहस के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी की डरपोक नहीं है और बोफोर्स पर बहस के लिए तैयार है. कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वह राफेल पर बहस डर के कारण नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का दावा, राजीव गांधी ने INS विराट को ‘निजी टैक्सी’ की तरह इस्तेमाल किया, बीजेपी ने जारी की तस्वीर चारधाम यात्रा 2019: केदारनाथ के कपाट खुले, बाबा के दर्शन के लिए जुटने लगे भक्त आंध्र प्रदेश के CM नायडू का दावा- 'देश में बनेगी गैर-बीजेपी सरकार, ममता बनर्जी निभाएंगी बड़ी भूमिका' देखें वीडियो-