जहीराबाद: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि केवल उनकी पार्टी ही बीजेपी का मुकाबला कर सकती है. उन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर अमित शाह की अगुवाई वाली पार्टी के साथ समझौता करने का आरोप लगाया. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद पहली बार तेलंगाना की यात्रा पर आये गांधी ने प्रधानमंत्री पर यह कहते हुए हमला किया कि चीन हर 24 घंटे में 50,000 नौकरियां सृजित करता है जबकि नरेंद्र मोदी उसी दौरान 27,000 नौकरियां छीन लेते हैं.
जीडीपी का छह फीसद शिक्षा पर खर्च करेंगे- राहुल गांधी
राहुल ने सवाल किया, ''उन्होंने (हर साल) दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था. क्या आपमें से किसी को नौकरी मिली?'' कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में बेरोजगारी की दर पिछले 45 साल में सबसे ऊंची रही. गांधी ने कहा कि यदि यूपीए सत्ता में आया तो वह जीडीपी का छह फीसद शिक्षा, नये कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों के निर्माण और छात्रवृतियां प्रदान करने पर खर्च करेगा.
रिमोट कंट्रोल मोदी के हाथों में हैं- कांग्रेस अध्यक्ष
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली टीआरएस और बीजेपी के बीच समझौते का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राव ने कभी भी बीजेपी नीत सरकार की आलोचना नहीं की और उन्होंने जीएसटी और नोटबंदी जैसे मुद्दों पर उसे समर्थन दिया. गांधी ने आरोप लगाया, ''मोदी को तेलंगाना से मदद मिलती है. रिमोट कंट्रोल मोदी के हाथों में हैं.'' उन्होंने कहा, ''यदि आप टीआरएस को वोट देते हैं तो इसका मतलब है कि आप नरेंद्र मोदी और आरएसएस को वोट दे रहे हैं.''
कांग्रेस ही नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर सकती है- राहुल
गांधी ने कहा, ''केवल कांग्रेस ही नरेंद्र मोदी और आरएसएस का मुकाबला कर सकती है.'' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सभी को मालूम है कि टीआरएस नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं लड़ रही है. उन्होंने कहा, ''केवल कांग्रेस उससे संघर्ष कर रही है, न कि टीआरएस. केवल कांग्रेस ही उसका मुकाबला कर सकती है, हमें खरीदा नहीं जा सकता है.'' उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सदैव 15-20 समृद्ध लोगों की मदद करते हैं और उन्होंने पिछले पांच साल में उनका साढ़े तीन लाख करोड़ रूपये का ऋण माफ कर दिया.
गांधी ने कहा, ''वह (मोदी) जहां कहीं जाते हैं, वहां वह बस नफरत और गुस्सा ही फैलाते हैं और झूठे वादे करते हैं.'' उन्होंने न्याय योजना की चर्चा करते हुए कहा, ''मैं आपको झूठ नहीं कहूंगा. यह सच है और हम इसकी गारंटी देंगे.''
वायनाड लोकसभा सीट: जानिए- सियासी समीकरण, धार्मिक अंकगणित और पिछले चुनावों के नतीजे
यह भी देखें