कांग्रेस की सरकार बनी तो अरुणाचल प्रदेश और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों को विशेष श्रेणी का दर्जा मिलेगा- राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक चुनावी रैली में कहा कि अगर देश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो अरुणाचल प्रदेश और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों का विशेष श्रेणी का दर्जा बहाल किया जाएगा.
ईटानगर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी यदि सत्ता में आई तो वह अरुणाचल प्रदेश और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों का विशेष श्रेणी का दर्जा बहाल करेगी. राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में कहा कि देश में कुछ राज्य हैं जिन्हें कनेक्टिविटी, भूभाग, अवसंरचना जैसी उनकी खास समस्याओं और कठिनाइयों के चलते विशेष दर्जे की आवश्यकता है.
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस के शासन के दौरान अरुणाचल प्रदेश और अन्य पूर्वोत्तर राज्य विशेष श्रेणी दर्जे का लाभ उठाया करते थे. गांधी ने कहा कि कांग्रेस के दिल में अरुणाचल प्रदेश का एक विशेष स्थान है और हम राज्य के लोगों के साथ दिल का रिश्ता रखना चाहेंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक को पारित नहीं होने देगी क्योंकि यह पूर्वोत्तर के लोगों के लिए नुकसानदेह है. राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हम पूर्वोत्तर के लोगों का दमन नहीं होने देंगे.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस अरुणाचल प्रदेश और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों की भाषा, संस्कृति, रीति-रिवाज और परंपरा पर कभी भी हमला नहीं करेगी. अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा और दो लोकसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को मतदान होगा.
यह भी देखें