एक्सप्लोरर
Advertisement
लोकसभा चुनाव: वायनाड सीट पर राहुल गांधी से भिड़ेंगे 2 'राहुल गांधी', जानें पूरा मामला
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल गांधी अपनी पारंपरिक सीट अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल गांधी का वायनाड सीट पर तीन ऐसे लोगों से मुकाबला होगा जिनका उपनाम भी गांधी है.
वायनाड: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र में तीन ऐसे लोगों से चुनौती मिलेगी जिनके नाम उनके नाम और उपनाम से मिलते जुलते हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा क्षेत्र से अपना पर्चा दाखिल किया है जहां उनका मुकाबला मुख्य प्रतिद्वंद्वियों के अलावा दो हमनाम और एक उनके उपनाम से मेल खाते उम्मीदवार से होगा.
राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड में चुनाव मैदान में तीन ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके नाम राहुल गांधी के नाम से मिलते हैं. ये तीनों उम्मीदवार हैं के.ई. राहुल गांधी (33), त्रिसूर के के. एम. शिवप्रसाद गांधी (40) और अगीला इंडिया मक्कल कझगम पार्टी के सदस्य कोयंबतूर के के. राहुल गांधी (30) हैं.
उम्मीदवारों द्वारा दाखिल हलफनामे के अनुसार, के. ई. राहुल गांधी भाषाविज्ञान में एमफिल हैं और एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिनके पास खुद पैनकार्ड नहीं है लेकिन उनकी गृहणी पत्नी के पास पैन है. दोनों के पास कोई देनदारी नहीं है. उनके पास नकद 5,000 रुपये और बैंकों में 515 रुपये हैं. इनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है.
वहीं, के. राहुल गांधी संवाददाता हैं और उनकी पत्नी डेंटिस्ट हैं. दोनों आयकरदाता हैं और उन्होंने साल 2018-19 के लिए जो रिटर्न दाखिल किए हैं उसमें उनकी कुल आय 1,99,000 रुपये और पत्नी की आय 2,000,000 रुपये दिखाई गई है. उनके पास 1,45,000 रुपये की देनदारी है.
के.एम. शिवा प्रसाद गांधी संस्कृत के शिक्षक हैं और उनकी पत्नी कंप्यूटर ऑपरेटर है. लोकसभा चुनाव के लिए केरल में नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन सोमवार है और प्रदेश के सभी 20 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 23 अप्रैल को होगा.
यह भी पढ़ें-
PM MODI on ABP: 2019 में पूर्ण बहुमत की उम्मीद से लेकर राम मंदिर तक, पीएम मोदी के इंटरव्यू की बड़ी बातें
UPSC Civil Services Exam 2018 Result :राजस्थान के कनिष्क कटारिया बने टॉपर, महिलाओं में सृष्टि जयंत देशमुख का पहला स्थान
UPSC 2018: महिलाओं में सृष्टि देशमुख बनीं टॉपर, बचपन से बनना चाहती थीं कलेक्टर, इन सफल कैंडिडेट्स से जानें उनकी कहानी
गुजरात के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, विवेक ओबेरॉय का नाम शामिल
यह भी देखें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
स्पोर्ट्स
Advertisement