अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तर प्रदेश के अमेठी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले राहुल गौरीगंज नगर में रोड शो भी करेंगे. राहलु का रोड शो सुबह 10 बजे मुंशीगंज से शुरु होगा. इसके बाद विशाल मेगा मार्ट और बचपन स्कूल पर उनका स्वागत किया जाएगा. फिर वह कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर अपना नामांकन भरेंगे. बता दें कि राहुल गांधी मंगलवार शाम रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं, सोनिया गांधी हेलीकॉप्टर से सुबह 9.40 बजे अमेठी के मुंशीगंज हैलीपैड पहुंचेंगी.
दो घंटे रोड शो करने के बाद होगा राहुल का नामांकन
सुबह सोनिया, राहुल और प्रियंका तीनों एक साथ मुंशीगंज से रोड शो शुरु करेंगे. करीब 2 घंटे का रोड शो होने के बाद दोपहर 12 से 12.30 बजे के बीच कलेक्ट्रेट में राहुल नामांकन करेंगे और फिर कलेक्ट्रेट में नामांकन करेंगे.
चौथी बार अमेठी से नामांकन पत्र भरेंगे राहुल
राहुल गांधी चौथी बार अमेठी से नामांकन पत्र भरेंगे. वह पिछले 15 सालों से लोकसभा में अमेठी का प्रतिनिधित्व किया है. राहुल गांधी का इस बार बीजेपी उमीदवार स्मृति ईरानी से मुकाबला है. ईरानी 2014 में भी यहां से मैदान में थी और करीब एक लाख सात हजार मतों के अंतर से चुनाव हार गयी थी. अमेठी में पांचवे चरण में 6 मई को मतदान है. राहुल केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. 4 अप्रैल को गांधी ने केरल के वायनाड से नामांकन पत्र दाखिल किया था.
बिहार और बंगाल में राहुल की रैली
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज बिहार और पश्चिम बंगाल में जनसभा करेंगे. वह बिहार के कटिहार और पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में एक-एक जनसभा करेंगे. राहुल दोपहर 2 बजे बिहार के कटिहार जिले के राजेन्द्र स्टेडियम जनसभा मैदान और दोपहर 3.30 बजे पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में राजगंज के जूट पार्क में जनसभा करेंगे.
यह भी पढ़ें
दंतेवाड़ा हमले में बड़ा खुलासा, सुरक्षा वापस भेजने के बाद प्रचार पर निकले थे विधायक मंडावी
ना अली, ना बजरंगबली के नाम पर, लोकसभा चुनाव जीतेंगे विकास के दम पर-मनोज सिन्हा
लोकसभा चुनाव: पंजाब में गठबंधन के मुद्दे पर कांग्रेस से नहीं बनी बात, AAP ने तय किए उम्मीदवार
भोपाल: दिग्विजय सिंह के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा को मैदान में उतार सकती है बीजेपी