नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपनी चाची और उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे. सुल्तानपुर के अलावा राहुल गांधी यूपी के बाराबंकी, अमेठी और रायबरेली के चुनावी दौरे पर भी रहेंगे. वह अमेठी, रायबरेली में जनसभाएं करेंगे.
राहुल गांधी मेनका गांधी के खिलाफ शाम 4 बजे सुल्तानपुर जिले में अमहट के पास पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस बार बीजेपी ने मेनका गांधी और उनके बेटे वरूण गांधी की सीटों की अदला बदली कर दी है. इस बार मेनका गांधी सुल्तानपुर और वरुण गांधी पीलीभीत से चुनाव लड़ रहे हैं. वर्तमान में मेनका गांधी पीलीभीत और वरुण गांधी सुल्तानपुर से सांसद हैं.
बता दें कि अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी का मुख्य मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से है.
सोनिया और प्रियंका रायबरेली दौरे पर
यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा दो दिन के चुनावी दौरे पर आज रायबरेली पहुंचेंगी. सोनिया और प्रियंका फुरसतगंज हवाई अड्डे पर 2 बजे पहुंचेगी. यहां से वह अमेठी के लोकसभा क्षेत्र में तिलोई विधानसभा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. सोनिया यहां से भुएमऊ गेस्ट हाउस जाएंगी जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगी.
वहीं प्रियंका दोपहर 3 बजे रायबरेली सदर विधानसभा क्षेत्र में अमावां ब्लॉक में सभा करेंगी और शाम 4 बजे मेहरगंज में सभा करेंगी. शाम 4.30 बजे वह भुएमऊ गेस्ट हाउस के लिए निकलेंगी जहां रात्रि विश्राम करेंगी.
यह भी पढ़ें-
श्रीलंका धमाके: 3 भारतीयों समेत 262 की मौत, होटल में नाश्ते की लाइन में लगकर आतंकी ने किया था ब्लास्ट
तमिलनाडु: तिरूचिरापल्ली के एक मंदिर में भगदड़ से 7 लोगों की मौत, कई लोग घायल
पाकिस्तान को पीएम मोदी की चेतावनी, कहा- हमने परमाणु बम दीवाली के लिए नहीं बचा रखे हैं
प्रज्ञा ठाकुर ने चुनाव आयोग के नोटिस का दिया जवाब, कहा- शहीद हेमंत करकरे का अपमान नहीं किया