मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार शाम मुंबई में अपनी रैली के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का शासन खत्म होने जा रहा है. राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे का जिक्र करते हुए मुकेश अंबानी का कांग्रेस प्रत्याशी मिलिंद देवरा को समर्थन देने के बात को लेकर निशाना साधा.
राज ठाकरे ने कहा, '' उद्धव ठाकरे मुकेश अंबानी के नजदीकी है लेकिन फिर भी अंबानी कांग्रेस प्रत्याशी मिलिंद देवरा का समर्थन कर रहे हैं. इसका साफ संदेश है कि मोदी और अमित शाह का शासन समाप्त होने वाला है.''
इसके बाद राज ठाकरे नरेंद्र मोदी के फेसबुक पेज डाले गए एक पोस्ट की भी जांच की जिसमें प्रधानमंत्री की नीतियों से कई परिवारों को राहत मिली ऐसा बताया गया था. इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन पर जिस परिवार की छवि दिखाई गई राज ठाकरे ने उस परिवार को आमंत्रित किया और सोशल मीडिया बीजेपी द्वारा झूठ फैलाने का आरोप लगाया.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार से आदेश लेने का आरोप लगाने के लिए बीजेपी पर उन्होंने जमकर निशाना साधा. दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा था, "राज ठाकरे दूसरों की शादियों में नाच रहे थे."
यह भी देखें