नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी में पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर के सबसे बड़े नेता राजनाथ सिंह हैं. राजनाथ सिंह मोदी सरकार में गृह मंत्री हैं और पूर्व में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा राजनाथ सिंह बीजेपी के दो बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनके पार्टी में कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लालकृष्ण आडवाणी के बाद इकलौते नेता हैं जो जिन्हें पार्टी का दो बार अध्यक्ष बनाया गया था. आडवाणी तीन बार पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं.


राजनाथ उन चुनिंदा नेताओं में हैं जिन्हे बीजेपी के अटल-आडवाणी युग से लेकर मोदी-शाह युग तक महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी मिली. राजनाथ का बीजेपी और संघ के प्रति प्रेम बहुत पुराना है. वह जब 13 साल के थे तभी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे.


ऐसे में इस बार साल 2019 के चुनाव में राजनाथ सिंह पर फिर बड़ी जिम्मेदारी है. राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद हैं और इस बार भी लोकसभा चुनाव में इसी सीट से लड़ रहे हैं. साल 2009 में वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे.


राजनाथ की जिंदगी का सफर बहुत दिलचस्प है. उनका जन्म 10 जुलाई 1951 को चंदौली जिले के छोटे से गांव भाभोरा में हुआ था. वह किसान परिवार से ताल्लुक रखते थे लेकिन उनकी दिलचस्पी पढ़ाई में थी इसलिए उन्होंने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में मास्टर्स डिग्री ली और आगे चलकर प्रोफेसर बने. प्रोफेसर से राजनीति में आना एक बिल्कुल ही अलग अनुभव था. आइए एक नजर डालते हैं उनके सियासी सफर पर, कैसा रहा है उनका अब तक का राजनीतिक सफर


राजनाथ पहली बार 1974 में भारतीय जनसंघ के सचिव बनाए गए थे. फिर 1977 में पहली बार यूपी के मिर्जापुर से विधायक बने. इसके बाद उन्हें तीन बार इसी सीट से जीत मिली. 1988 में वह यूपी विधान परिषद के सदस्य बने. 1991 में जब यूपी में बीजेपी की सरकार बनी तो राजनाथ को शिक्षा मंत्री बनाया गया. 1994 में वह राज्यसभा गए और 1997 में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष बनाए गए. साल 2000 में वह यूपी के सीएम बने. हालांकि उनका कार्यकाल महज 2 साल तक ही रहा लेकिन फिर वह अटल सरकार में भूतल परिवहन और कृषि मंत्री बनाए गए. बीजेपी के दो बार राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. 2005 के बाद उन्हें 2013 में दोबारा पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. राजनाथ 2009 में गाजियाबाद और 2014 में लखनऊ से सांसद बने. 2014 में जब बीजेपी की सरकार बनी तो राजनाथ को देश का गृहमंत्री बनाया गया.


उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें है और सीटों के लिहाज से देश का सबसे बड़ा राज्य है. ऐसे में राजनाथ सिंह बीजेपी के बड़े खिलाड़ी हैं. राज्य के सीएम, लखनऊ से सांसद राजनाथ पर सूबे की जनता विश्वास करती है और इस बार फिर विश्वास करती है तो भारतीय जनता पार्टी के लिए जीत की राह काफी आसान हो जाएगी.


यह भी देखें