मुंबई: मध्य प्रदेश के भोपाल सीट से चुनाव लड़ रही प्रज्ञा ठाकुर को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक दल (एनडीए) की सहयोगी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सवाल खड़ा किया है. प्रज्ञा ठाकुर को लेकर अठावले ने कहा कि पूर्व एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे के पास उनके खिलाफ पर्याप्त सुबूत थे.


अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान अठावले ने कहा, ''प्रज्ञा ठाकुर का नाम मालेगांव मामले से जुड़ा है और महाराष्ट्र के पूर्व एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे के पास उनके खिलाफ पर्याप्त सुबूत थे.'' इस दौरन उन्होंने इस बयान की भी निंदा की जिसमें प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि हेमंत करकरे की मौत उनके श्राप के कारण हुई थी.


अंग्रेजी अखबार से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ''हेमंत करकरे लोगों को बचाते हुए और आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए हैं. मैं साध्वी की बातों से सहमत नहीं हूं. मैं इसकी निंदा करता हूं. यह कोर्ट का मुद्दा है और उसे तय करना है कि क्या सही है क्या गलत.''


वहीं बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती प्रज्ञा ठाकुर के उम्मीदवारी को सही ठहरा चुकी हैं. एक रैली के दौरान उमा भारती ने कहा था कि प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनाने में कोई बुराई नहीं है. कांग्रेस गांधी पर निशाना साधते हुए उमा भारती ने कहा था कि वह भी बेल पर बाहर हैं.


बता दें कि बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां से कांग्रेस ने अपने कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर छठे चरण में मतदान है. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.


बिहार के VIP कैंडिडेट्स: चौथे चरण में बेगूसराय के गिरिराज-कन्हैया की टक्कर पर सबकी निगाहें


मतदान के लिए लाइन में लगे कन्हैया कुमार, बोले- दुनिया को संदेश भेजेगा बेगूसराय