नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर देने के मूड में है. यही कारण है कि मजबूत विपक्षी उम्मीदवारों के खिलाफ बीजेपी भी मजबूत उम्मीदवार उतार रही है. सूत्रों ने बताया कि भोजपुरी सुपर स्टार और अभिनेता निरहुआ आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं गोरखपुर से पार्टी रवि किशन को टिकट दे सकती है.


बता दें कि आजमगढ़ से अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं. अखिलेश यादव को बहुजन समाज पार्टी का समर्थन है.


वहीं भोजपुरी स्टार रवि किशन को बीजेपी गोरखपुर से टिकट दे सकती है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए रवि किशन ने कहा कि मैं जौनपुर से चुनाव लड़ना चाहता हूं लेकिन पार्टी जहां से चाहेगी मैं वहां से लड़ूंगा.


एबीपी न्यूज से बात करते हुए रवि किशन ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है. मैं चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनें. पिछले चुनाव में कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कहा कि जब मैं वहां गया तो मेरे समर्थकों ने कहा कि आप सही झंडे के नीचे नहीं है.


अपने समर्थकों की राय को सुनते हुए मैंने फैसला किया कि मुझे बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए. इससे पहले रवि किशन जौनपुर से कांग्रेस के टिकट पर 2014 लोकसभा चुनाव में उतरे थे. जहां से इन्हें हार का सामना करना पड़ा था.


गोरखपुर से बीजेपी के टिकट पर योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ते थे लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें इस सीट को खाली करना पड़ा. ऐसे में पार्टी को एक जाना पहचाना चेहरा चाहिए था जिसके तरफ लोग आकर्षित हो सकें. माना जा रहा है कि ऐसे में पार्टी की तलाश रवि किशन पर खत्म हो सकती है.


राजनाथ सिंह ने कहा- वायुसेना के पास राफेल होता तो पाकिस्तान में घुसने की जरूरत नहीं होती


कांग्रेस के ड्रीम प्रोजेक्ट पर राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस से भ्रम कैसे फैल गया ?