नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जनता को लुभाने और अपनी जीत पक्की करने के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. अपने संकल्प पत्र में बीजेपी ने जनता से कई नए बड़े वादे किए हैं तो वहीं कुछ पुराने वादों को भी दोहराया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज की अगुवाई में बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया. संकल्प पत्र जारी करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी के लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पार्टी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. बीजेपी ने इस नए भारत के कदम के तौर पर पेश किया.


आइए जनते हैं बीजेपी के घोषणा पत्र की बड़ी बातें


1- राम मंदिर


बीजेपी राम मंदिर पर अपना रुख दोहराती है. संविधान के दायरे में जल्द अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए सभी संभावनाओं को तलाशा जाएगा.


2-सबरीमाला


हम पूरा प्रयास करेंगे कि सुप्रम कोर्ट के सामने सबरीमाला की आस्था, परंपरा और पूजा का पूरा विषय रखा जाए. हमारा प्रयास है कि आस्था और विश्वास को संवैधानिक संरक्षण मिले.


3-उच्च शिक्षा

केंद्रीय विधि, इंजीनियरिंग, विज्ञान प्रबंधन संस्थानों को अगले पांच सालों में कम से कम 50 प्रतिशत तक सीट बढ़ाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे.


4- इज ऑफ लिविंग


हम कर, कारोबारी, अनुपालना और नियम और कानूनों जैसे विषयों पर सरकार के साथ नागरिकों के संवाद को आसान बनाने वाली समिति (cecig) का गठन करेंगे.


5-वाई-फाई


हम 2022 तक सभी मुख्य स्टेशनों पर वाई-फाई उपलब्ध कराएंगे.


6-हवाई अड्डे

2014 में देश में 65 हवाई अड्डे थे और आज 101 हवाइ अड्डे हैं. हम अगले पांच सालों में इस संख्या को दोगुना करेंगे.


7-डिजिटल कनेक्टिविटि


2022 तक हर ग्राम पंचायत को हाई स्पीड ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा. गांवों में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं दी जाएगी.


8-महिला आरक्षण


सरकार महिला कल्यान और विकास को उच्च प्राथमिकता प्रदान की जाएगी. बीजेपी संविधान में प्रावधान के जरिए संसद और राज्य की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है.


9-गरीबों के कल्यान के लिए घोषणा


अगले पांच सालों में गरीबी रेखा के नीचे मौजूद परिवारों के प्रतिशत को कम करते हुए एक अंक में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 2022 तक ऐसे सभी परिवार को पक्के मकान दिए जाएंगे.


10 किसानों के लिए वादा


देश के सभी किसानों को 6000 सालाना दिया जाएगा. एक लाख तक जो क्रेडिट कार्ड पर किसानों को लोन मिलता है, उसपर पांच साल तक जीरो ब्याज लगेगा. इस लक्ष्य को 2022 तक पूरा करेंगे.


11- राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति


राष्ट्रीय सुरक्षा नीति केवल हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा विषयों द्वारा निर्देशित होगी. आतंकवाद और उग्रवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दृढ़ता से जारी रखेंगे. सुरक्षाबलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी.


12-स्वास्थ्य से संबंधि वादे
1.5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों में टेलीमेडिसिन और डायग्नोस्टिक लैब सुवाधाएं. हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज या परास्नातक मेडिकल कॉलेज. साल 2022 तक सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए पूर्ण टीकाकरण होगा.


केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा, ''2019 लोकसभा चुनाव के लिए यह संकल्प पत्र बनाने के लिए हमारे अध्यक्ष जी ने मेरी अध्यक्षता में एक समिति बनाई और मेरे साथ 12 लोगों को भी उसमें नामित किया था और संकल्प पत्र को मल्टी डाइमेंशनल बनाने के लिए 12 श्रेणियों में भी उसे विभाजित किया था.''


यह भी देखें