रांची: झारखंड महागठबंधन में सीटों के बंटवारे की घोषणा के एक दिन बाद ही इसमें दरार के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं. महागठबंधन में आरजेडी को सिर्फ एक सीट दी गई है जिससे पार्टी खुश नहीं है. दरअसल, गठबंधन में सीटों के बंटवारे में कांग्रेस के हिस्से में सात, जेएमएम- 4, आरजेडी- 1 और जेवीएम को 2 सीटें मिली हैं. प्रदेश में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), जेवीएम और आरजेडी का महागठबंधन है.


अब आरजेडी ने महागठबंधन के दलों को तीन दिन का अल्टीमेटम सीट शेयरिंग पर पुर्विचार के लिए दिया है. वर्तमान में आरजेडी को पलामू सीट दिया गया है, लेकिन पार्टी यहां चतरा लोकसभा लोकसभा सीट छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही है जबकि ये सीट अभी कांग्रेस को दी गई है.


इससे पहले झारखंड महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं होने के संकेत रविवार को भी मिले थे जब सीट बंटवारे की घोषणा के समय वहां आरजेडी मौजूद नहीं थी.


झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं. यहां पर इस बार चार फेज में लोकसभा का चुनाव होना है. वोटिंग की शुरुआत यहां चौथे फेज में 29 अप्रैल से होगी. इस दिन तीन सीटों पर चुनाव होगा. इसके बाद पांचवें, छठे और सातवें चरण में यहां 4, 4 और 3 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. पांचवें, छठे और सातवें चरण का मतदान 6, 12 और 19 मई को होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.


यह भी पढ़ें-


राम माधव ने कहा- पूर्वोत्तर के राज्यों में हिमंत बिस्व सरमा पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से ज्यादा जिम्मेदारी 

कांग्रेस से नहीं बनी बात तो पप्पू यादव बोले- बहुत अपमान झेल चुका हूं, अब मधेपुरा से लड़ूंगा चुनाव

कांग्रेस को No कहने के बाद क्या अब बीजेपी में शामिल होंगी सपना चौधरी? मनोज तिवारी से मिलीं

देखें वीडियो-