नई दिल्ली: कारोबारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा कल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. रॉबर्ट वाड्रा ने कल वोट डालने के बाद स्याही लगी अपनी उंगली के साथ सेल्फी ली. इस सेल्फी को उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करके एक संदेश लिखा. लेकिन इस संदेश में उन्होंने गलती से भारत के झंडे की बजाय ‘पराग्वे’ का झंडा पोस्ट कर दिया. इसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए.
रॉबर्ट वाड्रा ने पोस्ट की थी स्याही लगी अपनी उंगली की फोटो
हालांकि रॉबर्ट वाड्रा ने बाद में पराग्वे के ध्वज की जगह भारतीय तिरंगा पोस्ट किया और अपनी गलती कबूल की. लेकिन वह ट्विटर ट्रोल्स की आलोचनाओं से नहीं बच सके. उन्होंने स्याही लगी अपनी उंगली के साथ एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘हमारा अधिकार, हमारी ताकत. हर किसी को बाहर निकलकर वोट करना चाहिए. हमें सभी के सहयोग की जरुरत है, ताकि हम अपने प्रियजनों के लिए संयुक्त भविष्य और हमारे देश के लिए एक धर्मनिरपेक्ष, सुरक्षित, लाभकारी भविष्य बना सकें.’’
रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट हटाकर मांगी माफी
रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी इसी पोस्ट के साथ लाल, सफेद और नीले रंग का पराग्वे के ध्वज की इमोजी भी साझा की. कुछ ही घंटे बाद उन्होंने अपनी पोस्ट में बदलाव किया और भारतीय ध्वज के साथ एक और पोस्ट साझा की. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘’भारत मेरे दिल में बसता है और मैं तिरंगे को सलाम करता हूं. पोस्ट में पराग्वे के झंडे का इस्तेमाल करना मेरी भूल थी. मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि आप सभी जानते हैं कि यह गलती से पोस्ट किया गया था, लेकिन आपने मेरी गलती पर ध्यान दिलाने का फैसला किया. जबकि कई अन्य ऐसे मुद्दे हैं जिन पर चर्चा करने की जरुरत है.’’
रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी गलती मानते हुए लिखा, ‘‘मुझे दुख हुआ, लेकिन कोई बात नहीं. मेरी दुआएं आपके साथ हैं.’’
यह भी पढ़ें-
कांग्रेस नेता खड़गे बोले- अगर कांग्रेस 40 से ज्यादा सीटें लाई तो क्या मोदी फांसी लगाएंगे?
BJP नेता नरेश अग्रवाल ने अखिलेश को कहा औरंगजेब, सिद्धू से पूछा- ‘अंग्रेज की औलाद हो या कांग्रेस की’
यूपी: भदोही की कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रियंका के बुरे बर्ताव के चलते इस्तीफा दिया, बीजेपी ने कसा तंज
MI vs CSK: मुंबई बनी IPL-12 की चैम्पियन, फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया, चौथी बार जीता खिताब