रोहित शेखर तिवारी मौत विवादः मेरा बेटा तनाव में था-रोहित की मां
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत को लेकर अधिकारी ने बताया कि यह मामला अपराध शाखा के पास भेज दिया गया है और उसने मामले की जांच शुरू कर दी है.
![रोहित शेखर तिवारी मौत विवादः मेरा बेटा तनाव में था-रोहित की मां lok sabha election 2019 rohit shekhar murder case mother ujjwala tiwari said there was tension between rohit and his wife रोहित शेखर तिवारी मौत विवादः मेरा बेटा तनाव में था-रोहित की मां](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/20130653/ujjwala-tiwari-GettyImages-156718874.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत का मामला उलझता जा रहा है. एक तरफ जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी मौत गला दबाने से दम घुटने के कारण हुई है तो वहीं दूसरी ओर उनकी मां उज्जवला शर्मा इस बात को स्वीकार नहीं कर रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामला जांच के लिए क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है. क्राइम ब्रांच के अधिकारी उनकी पत्नी और घर के नौकरों से पूछताछ कर रही है.
उज्जवला शर्मा के मुताबिक रोहित और उसकी पत्नी के बीच रिश्ते अच्छे नही थे. उन्होंने बताया कि वह 10 तारीख को रोहित के साथ उत्तराखंड वोट डालने पहुंचे थे. जिसके बाद 11 तारीख को वोट डाला और बाद में नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए गए.
उन्होंने बताया, ''16 तारिख को दोपहर मैं जब फिर से घर पहुंची तो रोहित की पत्नी अपूर्वा ने बताया की वह सो रहा है. जिसके बाद मैं शाम करीब चार बजे अपने अंगूठे के इलाज के लिए हॉस्पिटल गई. तभी मेरे पास फोन आया कि रोहित की तबीयत खराब हो गई है.''
मां के मुताबिक जब वह घर पहुंची तब तक उसकी पत्नी उसे गाड़ी मे लिटा चुकी थी. रोहित की मां ने बताया कि शादी के बाद से ही दोनो के रिश्ते खराब चल रहे थे. हालांकि, शादी से पहले ही दोनों एक दूसरे को जानते थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, गला दबाने के चलते दम घुटने से हुई थी रोहित शेखर तिवारी की मौत
एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत को लेकर बड़ा खुलासा, मां ने कहा - उसने थोड़ी शराब पी रखी थी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)