भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी कैंडिडेट साध्वी प्रज्ञा ने बुधवार को एक सभा में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को आतंकी कहा था. साध्वी प्रज्ञा ने अब अपने बयान से यूटर्न ले लिया है. बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने दिग्विजय सिंह को कभी आतंकी नहीं कहा है. साध्वी प्रज्ञा ने ये बातें तब कही जब वो भोपाल के संघ कार्यालय में आई थीं.


खबरों के मुताबिक विवादित बयानों के चलते साध्वी प्रज्ञा को संघ ने तलब किया था. संघ के द्वारा साध्वी प्रज्ञा को विवादित बयानों से बचने की नसीहत दी गई है. संघ के भोपाल मुख्यालय आने पर पूछे गए एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि संघ मेरा परिवार है.


साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने गुरुवार को सीहोर में चुनाव प्रचार कार्यालय के उद्घाटन के बाद दिग्विजय सिंह के बारे में ये बातें कही थीं. उन्होंने कहा, "राज्य में 16 साल पहले उमा दीदी ने हराया था और वह 16 साल मुंह नहीं उठा पाया, और राजनीति कर लेता इसकी कोशिश नहीं कर पाया. अब फिर से सिर उठा है तो दूसरी संन्यासी सामने आ गई है जो उसके कर्मो का प्रत्यक्ष प्रमाण है.


साध्वी प्रज्ञा ने कहा, "एक बार फिर ऐसे आतंकी का समापन करने के लिए संन्यासी को खड़ा होना पड़ा है." भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी और बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर लगातार दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर हमले कर रहे हैं. इससे पहले प्रज्ञा ने मुम्बई में आतंकवादियों की गोली से शहीद हुए एटीएस के प्रमुख हेमंत करकरे की शहादत को लेकर विवादित बयान दिया था.





बता दें कि साध्वी प्रज्ञा के दिग्विजय सिंह को आतंकी कहने पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने सिहोर जिले के कलेक्टर से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. कलेक्टर के द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद आयोग साध्वी प्रज्ञा के बयान पर एक्शन ले सकता है. भोपाल में छठे चरण में 12 मई को चुनाव होना है. इस दिन यहां आठ सीटों पर चुनाव होना है. देश में आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा और मतों की गिनती 23 मई को होगी.


यह भी पढ़ें-
वाराणसी में PM मोदी का नामांकन, साइंटिस्ट से लेकर डोमराजा तक बनेंगे प्रस्तावक

दिग्विजय सिंह को लेकर साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, कहा- आतंकी का समापन करने के लिए संन्यासी को खड़ा होना पड़ा

नामांकन से पहले पीएम मोदी ने वाराणसी से मांगी अनुमति, कहा- चौकीदार निष्ठा-ईमानदारी से नहीं हटेगा

CJI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित आंतरिक जांच समिति में जस्टिस इंदु मल्होत्रा नियुक्त

बीजेपी ने तेजस्वी यादव से पूछा, गठबंधन का दूल्हा कौन? आरजेडी नेता ने कहा- ये तो बताएं दुल्हन कौन है