नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 36 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी ने ओडिशा के पुरी से संबित पात्रा को चुनावी मैदान में उतारा है. पुरी से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पात्रा ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है.


ट्वीट करते हुए संबित पात्रा ने कहा, ''पुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी चुनाव समिति को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा जताया.''





संबित पात्रा एक MBBS फिजिशयन हैं और 2002 में ओडिशा की उत्कल यूनिवर्सिटी से सर्जरी में मास्टर्स कर चुके हैं. 2003 में वह दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में प्रैक्टिस शुरू की थी.


बाद में वह राजनीति में आ गए जिसके बाद साल 2012 में दिल्ली के कश्मीरी गेट से MCD का चुनाव लड़ा. इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.


पार्टी ने उन्हें साल 2010 में दिल्ली बीजेपी का प्रवक्ता बनाया था. जिसके बाद साल 2014 में उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया. वह टीवी डिवेट और कई अन्य कार्यक्रमों में मुखर होकर बीजेपी का पक्ष रखते हैं. टीवी कार्यक्रमों के जरिए उन्होंने लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है.


बता दें कि आचार संहिता लगने से पहले चर्चा थी कि पीएम मोदी वाराणसी के साथ-साथ पुरी लोकसभा सीट से भी पर्चा दाखिल कर सकते हैं. लेकिन तीसरी लिस्ट में पुरी से पात्रा का नाम घोषित किया गया.


इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश की 23, महाराष्ट्र की 06, ओडिशा की 05, मेघालय की एक और असम की एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किये गए हैं. आपको बता दें कि बीजेपी इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए दो और सूची जारी कर चुकी है. पार्टी ने अपनी पहली सूची में 184 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. तो वहीं, दूसरी सूची में सिर्फ एक नाम शामिल था.


देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को जबकि अंतिम चरण का मतदान 19 मई को संपन्न होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.


VHP के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया का बड़ा एलान, कहा- उनकी पार्टी 'एचएनडी' 100 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव


हेमा मालिनी के खिलाफ कांग्रेस सपना चौधरी को बना सकती है उम्मीदवार