नई दिल्ली: सपना चौधरी के कांग्रेस या बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर मचे घमासान पर अब उनके करीबी दोस्त देव कुमार देवा ने बड़ा खुलासा किया है. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में देवा ने कहा है कि सपना अभी किसी भी पॉलिटिकल पार्टी में नहीं हैं. हालांकि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि कांग्रेस ने सपना को मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था.


देव कुमार देवा ने बताया कि सपना फिलहाल किसी भी पार्टी का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कोई पॉलिटिकल पार्टी नहीं ज्वाइन की है. जो तस्वीरें वायरल हुई उसके पीछे का सच बहुत बड़ा है. देवा ने कहा,'' जो तस्वीर प्रियंका गांधी के साथ सपना चौधरी की है वह ज्यादा पुरानी नहीं है. तस्वीर 14 मार्च की है. कांग्रेस ने मथुरा सीट पर हेमा मालिनी के खिलाफ लड़ने के लिए कहा था. सपना तैयार भी थीं''

देवा ने आगे कहा, '' मीटिंग ज्योतिरादित्या सिंधिया के घर पर हुई थी. इसके बाद सपना का बायोडेटा जमा कराना था कि उनकी कितनी संपत्ति है और उनके पास कितनी गाड़ियां हैं. फॉर्म भरने के दौरान सपना की जो उम्र है वह 23 साल कुछ महीने है. यहीं पेंच फंस गया. उनकी उम्र 25 साल के कम है और इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ सकती हैं.''


सपना चुनाव तो नहीं लड़ सकती लेकिन वह प्रचार किसके लिए करेंगी? इस सवाल के जवाब में देवा ने कहा कि वह किसी के लिए प्रचार नहीं करेंगी और वह मनोज तिवारी से केवल एक कलाकार के नाते मिलने गईं थी. हालाकि देवा ने कहा कि सपना अंतिम फैसला 31 मार्च के बाद लेंगी.


क्या है विवाद


बता दें कि हाल में ही सपना चौधरी की कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ एक तस्वीर वायरल हुई थी. इसके बाद ही खबर आई कि वह कांग्रेस की तरफ से मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इसके कुछ समय बाद ही सपना की तस्वीर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ भी आई. इसके बाद से ही उनके प्रशंसकों में इस बात को लेकर संशय की स्थिति बन गई कि आखिर सपना कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ रही है या बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार हैं.


सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने का पूरा सच, देखिए वीडियो