Lok Sabha Election 2019: लोकतंत्र के महापर्व में आज दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. आज तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में से 38 और पूरे देश में 95 सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. तमिलनाडु में इस बार के मुकाबले में दो दिग्गज- एम करुणानिधि और जयललिता के बिना चुनाव हो रहा है.


एम करुणानिधि और जयललिता
तमिलनाडु में एम करुणानिधि और जयललिता के बिना पहला लोकसभा चुनाव है. दोनों दिग्गज नेताओं के नहीं रहने की वजह से बीजेपी राज्य में इस चुनाव के जरिए अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. इस चुनाव में दोनों मुख्य पार्टियों डीएमके और एआईएडीएमके का भी काफी कुछ दांव पर लगा है. एम करुणानिधि और जयललिता के निधन के बाद अब दोनों पार्टियों का भविष्य 17वें लोकसभा चुनाव ही तय करेंगे.


गठबंधन में चुनाव लड़ रही है दोनों मुख्य पार्टियां
2014 में 39 लोकसभा सीटों में से 37 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली एआईएडीएमके इस बार सिर्फ 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बाकी 19 सीटें एआईडीएमके अपने सहयोगियों पीएमके, बीजेपी और डीडीएमके को दे रखी हैं. डीएमके भी इस पर सिर्फ 20 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है. डीएमके गठबंधन में 9 सीटों के साथ कांग्रेस दूसरी बड़ी पार्टी है, जबकि 10 सीटें लेफ्ट और अन्य सहयोगियों को दी गई हैं.


तमिलनाडु में 38 लोकसभा सीटों के अलावा 18 विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होने हैं. जयललिता के निधन के बाद 21 विधायकों ने पार्टी छोड़कर दिनाकरन के साथ जाने का फैसला किया था. विधायकों पर कार्रवाई करते हुए स्पीकर ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी थी. 3 सीटों का मामला कोर्ट में होने की वजह से उन पर बाद में चुनाव होगा.


पानी मुख्य मुद्दा
तमिलनाडु के चुनाव में पानी की कमी, सूखे में बढ़ोतरी, जातिगत मुद्दे और बेरोजगारी में लगातार वृद्धि होना मुख्य मुद्दे हैं. बता दें कि आज के चुनाव बाद तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होगा. देश में इस बार सात चरणों में मतदान होने हैं और मतों की गिनती 23 मई को होगी. इसी दिन पता चलेगा कि देश में किस पार्टी की सरकार बनेगी.


यह भी पढ़ें-

95 लोकसभा सीटों में पिछली बार AIADMK को 37 तो बीजेपी को 27 सीटों पर मिली थी जीत

DETAILS: महागठबंधन के लिए यह चुनाव बेहद अहम क्यों हैं?

दूसरे चरण में 423 करोड़पति उम्मीदवार, 417 करोड़ की संपत्ति वाले वसंताकुमार सबसे अमीर कैंडिडेट


दूसरा चरण: 95 लोकसभा सीटों में पिछली बार AIADMK को 37 तो बीजेपी को 27 सीटों पर मिली थी जीत

देखें वीडियो-