Lok Sabha Election 2019: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में संसदीय चुनाव के दूसरे चरण में आज मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले चरण में जहां 91 सीटों पर चुनाव हुआ था वहीं आज 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 1644 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. इस चरण में चुनाव लड़ने वाले 27 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. हालांकि, 16 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके पास कोई भी संपत्ति नहीं है. एडीआर की रिपोर्ट में 54 उम्मीदवारों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.


एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण में 27 फीसदी यानी 423 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति हैं. इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि दूसरे चरण में किस्मत आजमा रहे 1590 उम्मीदवारों की औसत आय 3.90 करोड़ हैं. हालांकि 16 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में कोई संपत्ति ना होने की जानकारी दी है.


तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट पर कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे वसंता कुमार 417 करोड़ की संपत्ति के साथ इस चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 1590 में से 13 फीसदी यानी 201 उम्मीदवारों ने अपने PAN नंबर के बारे में कोई डिटेल नहीं दी हैं. 1590 में से 58 फीसदी यानी की 919 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने चुनाव आयोग के साथ इनकम टैक्स डिटेल्स को शेयर नहीं किया है.


बता दें कि आज के चुनाव बाद तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होगा. देश में इस बार सात चरणों  में मतदान होने हैं और मतों की गिनती 23 मई को होगी. इसी दिन पता चलेगा कि देश में किस पार्टी की सरकार बनेगी.


यह भी पढ़ें-


95 लोकसभा सीटों में पिछली बार AIADMK को 37 तो बीजेपी को 27 सीटों पर मिली थी जीत

DETAILS: महागठबंधन के लिए यह चुनाव बेहद अहम क्यों हैं?