Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में आज देश की 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इन 95 सीटों में ऐसी 53 सीटें हैं जहां सत्ताधारी बीजेपी पिछले चुनाव में नहीं जीती है. यह 53 सीट बीजेपी के लिए एक बार फिर मुसिबत बन सकते हैं. बीजेपी के लिए सबसे ज्यादा तमिलनाडु की 39 सीटें इस चरण में मुसिबत का सबब हैं. तमिलनाडु की 39 में 35 सीटों पर बीजेपी कभी चुनाव नहीं जीत पाई है. इसके अलावा बिहार की जिन पांच सीटों पर दूसरे चरण में चुनाव है उन पांच सीटों में से कोई भी सीट बीजेपी 2014 में जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी.
इसके अलावा असम में बीजेपी को पांच में से 3 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, जम्मू-कश्मीर में 1, कर्नाटक में 2, महाराष्ट्र में 2, मणिपुर में 1, ओडिशा में चार, बांगाल में 2 सीटों पर और पुडुचेरी की एक सीट पर हार मिली थी.
चार सीटें हैं बीजेपी का गढ़
हालांकि दूसरे चरण में कर्नाटक और छत्तीसगढ़ की चार सीटें बीजेपी का गढ़ मानी जाती हैं. कर्नाटक की दक्षिण कन्नड़ सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार 1991 के बाद से जीत दर्ज करते रहे हैं. कर्नाटक की बैंगलोर साउथ सीट भी बीजेपी ने 1991 से बाद से कभी नहीं हारी.
1991 के बाद से बीजेपी छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट पर हमेशा चुनाव जीतती रही है. इसके अलावा राज्य की कांकेर सीट पर भी बीजेपी के उम्मीदवार को 1998 के बाद से कभी हार का साना नहीं करना पड़ा.
70 फीसदी से अधिक मतदान वाली 11 सीटें जीती
बीजेपी को 2014 में इन 95 में से 27 सीटों पर जीत मिली थी. लेकिन पार्टी के लिए परेशानी की बात है कि 27 में से 11 सीटें 70 फीसदी से अधिक मतदान वाली थीं.
यह भी देखें