कोलकाताः पश्चिम बंगाल में लोकसभा की उन नौ सीटों के लिए बृहस्पतिवार को रात 10 बजे प्रचार समाप्त हो गया जहां अंतिम चरण में 19 मई को वोटिंग होनी है. देश में यह पहली बार हो रहा है जब तय समय से 20 घंटे पहले चुनाव प्रचार खत्म कर दिया गया हो. चुनाव प्रचार बंद करने का फैसला आयोग के आदेश के मुताबिक हुआ है.


चुनाव आयोग ने बताया कि दक्षिण बंगाल की नौ संसदीय सीटों पर रविवार को चुनाव होंगे. इन सीटों पर कुल 111 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 1,49,63,064 मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला रविवार को ईवीएम मशीन में बंद कर देंगे.


किन-किन सीटों पर डाले जाएंगे वोट


रविवार को जिन सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें कोलकाता उत्तर एवं कोलकाता दक्षिण, दम दम, बारासात, बशीरहाट, जादवपुर, डायमंड हार्बर, जयनगर (आरक्षित) और मथुरापुर (आरक्षित) सीट शामिल हैं.


भारतीय चुनाव के इतिहास में इस तरह की पहली कार्रवाई है जिसमें चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की नौ सीट पर प्रचार को शुक्रवार शाम छह बजे समाप्त करने की बजाए बृहस्पतिवार को रात 10 बजे खत्म करने का बुधवार को आदेश दिया.


अमित शाह के रोड शो में हुई थी हिंसा


अमित शाह के रोड शो के दौरान शहर में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसा की घटना के बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया. बता दें कि रोड शो के दौरान प्रमुख समाजसेवी ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ दी गई थी.


चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को स्वतंत्र, भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए नौ सीटों के लगभग सभी मतदान केंद्रों पर आयोग ने केंद्रीय बलों की कुल 710 कंपनियों की तैनाती की है.


बंगाल: दम दम में TMC समर्थकों ने मुकुल रॉय की गाड़ी में की तोड़फोड़, साजिश रचने का आरोप लगाया