UPA ने शरद पवार के जरिए केसीआर से किया संपर्क, TRS का अगली सरकार में किसी भी तरह की भूमिका से इनकार
टीआरएस के सूत्रों ने कहा कि यूपीए ने महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के जरिये राव से संपर्क किया है. टीआरएस के एक पदाधिकारी ने कहा कि अगर बीजेपी नीत एनडीए बहुमत हासिल न भी कर पाया, तो उन्हें नहीं लगता कि बीजेपी उनकी पार्टी से समर्थन मांगेगी.
हैदराबाद: कांग्रेस नीत यूपीए ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव को त्रिशंकु संसद बनने की सूरत में सरकार गठन के लिये अपने साथ लाने के लिये उनसे संपर्क किया है. टीआरएस के सूत्रों ने कहा कि यूपीए ने महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के जरिये राव से संपर्क किया है.
हालांकि इस पर राव की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनकी पार्टी को लगता है कि एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि यह (एनडीए) हो सकता है कि एग्जिट पोल की भविष्यवाणी के करीब न हो. इसमें कुछ सीटें कम हो सकती हैं, लेकिन यह सरकार बनाएगा. लोगों का मूड एनडीए की ओर है. हमें यह स्वीकार करना चाहिये.
टीआरएस के एक और पदाधिकारी ने कहा कि अगर बीजेपी नीत एनडीए बहुमत हासिल न भी कर पाया, तो उन्हें नहीं लगता कि बीजेपी उनकी पार्टी से समर्थन मांगेगी. उन्होंने संकेत दिया कि टीआरएस की अगली सरकार में कोई भूमिका नहीं होगी. उन्होंने कहा, "वे (बीजेपी) टीआरएस के बजाय कुछ अन्य दलों को लुभाने की कोशिश करेंगे. यह पूछने पर कि एनडीए के सरकार बनाने पर टीआरएस उससे संपर्क करेगी, नेता ने कहा पार्टी का रुख ऐसा ही रहेगा. मुद्दों के आधार पर उसका समर्थन और विरोध किया जाएगा.
मतगणना से पहले गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किया अलर्ट
यह भी देखें