शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस की टिकट पर पटना साहिब सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वह मुंबई में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. शत्रुघ्न सिन्हा उत्तर पश्चिम सीट से संजय निरुपम और मुंबई उत्तर सीट से उर्मिला मातोंडकर के लिये चुनाव प्रचार कर रहे थे.
शत्रुघ्न सिन्हा अपने भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को 'दो लोगों की सेना' कहते हैं. रैली में सिन्हा ने कहा, ''दो लोगों की सेना की ओर से थोपी गई नोटबंदी और जीएसटी ने देश की अर्थव्यस्था को बहुत प्रभावित किया.''
बीजेपी ने तेजस्वी यादव से पूछा, गठबंधन का दूल्हा कौन? आरजेडी नेता ने कहा- ये तो बताएं दुल्हन कौन है
सत्य परीक्षण: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दावा- बिहार में जहां जाओ, पक्की सड़क मिलेगी