नई दिल्ली: बिहार के बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए प्रचार करने आई छात्र नेता और समाजिक कार्यकर्ता शेहला रशीद ने एक ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर चर्चा हो रही है. शेहला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही हैं कि बड़े शहरों में हिंदू और मुसलमान साथ बैठ कर दारू पीते हैं और बीफ़ ( गोमांस) खाते हैं.


बताया जा रहा है कि शेहला ने यह बयान तब दिया जब वह कन्हैया कुमार के लिए प्रचार कर रही थी. बरौनी के बिढ़ानिया बाजार क्षेत्र में प्रचार के दौरान शेहला ने ये बाते कहीं.


गौ तस्करी और गौ हत्या जैसे मसलों पर मॉब लिचिंग देश के लिए एक बड़ा संवेदनशील मुद्दा बन गया है ऐसे में शेहला का बयान उनके लिए मुसिबत खड़ी कर सकता है. बता दें कि शेहला जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं और वह लगातार अपने साथी और जेएनयू के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के लिए प्रचार कर रही हैं.


कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय से सीपीआई के उम्मीदवार हैं. कन्हैया का मुकाबला बीजेपी के गिरिराज सिंह और महागठबंधन के प्रत्याशी तनवीर हसन से हैं.


यह भी देेखें