लोकसभा चुनाव: शीला दीक्षित का दावा- दिल्ली की सातों सीटें जीतेगी कांग्रेस
दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला ने शहर में शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग, मतदाताओं और पुलिस का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ''हमें आशा है कि दिल्ली वालों का प्यार और स्नेह कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए वोटों में तब्दील होगा.''
नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस प्रमुख शीला दीक्षित ने रविवार शाम को भरोसा जताया कि जनता का प्यार और स्नेह उनकी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मतों में तब्दील होगा. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी में सातों लोकसभा सीटें जीतेगी. उत्तर-पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं शीला ने पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में आने वाले ईस्ट निजामुद्दीन के डीएवी स्कूल में सुबह अपना वोट डाला.
इसके बाद, शीला ने अपने क्षेत्र का दौरा किया और घोंडा, सीमापुरी, गोकलपुर, तिमारपुर, बाबरपुर, सीलमपुर और करावल नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा, ''हमें आशा है कि दिल्ली वालों का प्यार और स्नेह कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए वोटों में तब्दील होगा.'' उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस दिल्ली की सातों सीटें जीतेगी और उनकी पार्टी केन्द्र में सरकार बनाएगी.
दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला ने शहर में शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग, मतदाताओं और पुलिस का धन्यवाद दिया.
कर्नाटक: कांग्रेस नेता का दावा- संपर्क में हैं बीजेपी के 10 विधायक
यह भी देखें