नई दिल्ली: शिखर सम्मेलन के मंच पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी के राफेल पर माफी SC से माफी मांगने को लेकर कहा है कि राहुल को मामले की समझ ही नहीं है. उन्होंने कहा, '' राफेल के मामले में राहुल पीछे हटने को तैयार नहीं है. उनके आरोप निराधार है. उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने माना राफेल डील में गड़बड़ी है. मुझे लगता है राहुल को विषय का समझ ही नहीं है. या वो समझना नहीं चाहते. राहुल राफेल पर झूठ बोल रहे हैं.''


'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर उन्होंने कहा, '' आज पूरे देश में हम सब खड़े होकर बोल रहे हैं हम भी चौकीदार हैं. उनकी वजह से हम सब प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं और खुद को चौकी दार कह रहे हैं. मुझे माफी के साथ कहना पड़ेगा कि राहुल गांधी में राजनितिक परिपक्वता बिल्कुल नहीं है.''


राफेल के सबसे अहम दस्तावेज चोरी होने पर दी सफाई


राफेल के सबसे अहम दस्तावेज चोरी होने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा, '' फाइल चोरी की जांच प्रक्रिया चल रही है.'' उन्होंने आगे कहा, '' राफेल को लेकर जो भी हो जनता का फैसला सरकार के पक्ष में होगा. पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाना भी गलत है. राहुल गांधी की विश्वसनीयता पर सवाल है. राफेल पर राहुल गांधी ने पता नहीं किससे सलाह ली है.''


राजीव गांधी पर बात करना बैन क्यों


राजीव गांधी पर बोलते हुए उन्होंने कहा, '' उन्हें किसी कोर्ट ने क्लीन चिट नहीं दी. क्यों नहीं हम राजीव गांधी के कामों पर सवाल क्यों नहीं करेंगे. उन्होंने शाहबानो मामले में आदेश को पलटा. सिखों का कत्लेआम हुआ. क्या उसपर बात नहीं की जा सकती है. राजीव गांधी की गलतियों पर बात करना बैन है क्या.''

चुनाव में हो सेना के शौर्य का इस्तेमाल


निर्मला सीतारमण ने कहा कि पाकिस्तान, आतंकवाद और कश्मीर को लेकर समस्या कांग्रेस के समय में शुरू हुई. क्या हम इसपर बात नहीं करें? सेना पर हर चुनाव में चर्चा होनी चाहिए. मुंबई हमले के बाद कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. हमने सर्जिकल स्ट्राइक किया.

हमने वन रैंक वन पेंशन लागू किया

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस वन रैंक, वन पेंशन नहीं दे पाई. हमने कर दिखाया. हमने सेना के लिए काम किया. हमने एयर स्ट्राइक में कितने मरे इसको लेकर कभी कुछ नहीं कहा. बालाकोट में कितने आतंकी मरे इसकी संख्या कभी नहीं गिनाई. हमारी कोशिशों के बाद मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया. आतंकियों पर कार्रवाई के बाद कांग्रेस को दुख होता है. भारत की वजह से ही पाकिस्तान को मदद नहीं मिल रहा है.

क्या तेज बहादुर यादव ने प्रधानमंत्री की हत्या के लिए 50 करोड़ रुपये मांगे ?
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तेज बहादुर यादव पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते थे. क्या तेज बहादुर यादव ने प्रधानमंत्री की हत्या के लिए 50 करोड़ रुपये मांगे? नामांकन रद्द होने पर चुनाव आयोग पर सवाल उठाया गया.








यह भी देखें