नई दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में कहा कि इस बार भी केंद्र में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी को कितनी सीटें मिल रही है? इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. एनडीए की सरकार बनेगी. बीजेपी को देश में 300 से ज्यादा सीटें मिलेगी.


NDA को दो तिहाई बहुमत मिलेगा


पीयूष गोयल ने कहा, ''इस बार भी NDA सफल होगी. इस बार भी सरकार बनाएगी. बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. NDA को दो तिहाई बहुमत मिलेगा. आज देशभर में मोदी सुनामी देखने को मिल रही है. किसान, महिला और हर एक क्षेत्र में विकास का स्वाद मिला है.'' राम माधव के बयान पर पीयूष गोयल ने कहा कि बीजेपी की सीटें कम होगी उस स्थिति में एनडीए के पास पर्याप्त सीट है. राम माधव ने ऐसा कुछ नहीं कहा कि बाहर के लोगों का समर्थन लेंगे.


यूपी में 74 और देश में 300 से ज्यादा सीट लाएगी बीजेपी


उत्तर प्रदेश में बीजेपी को कितनी सीटें मिलेगी इसको लेकर उन्होंने कहा, '' वहां हम 74 सीटें जीत रहे हैं. अमेठी में राहुल गांधी मने घुटने ठेक दिए और वायनाड भाग गए हैं. बुआ-बबुआ में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. राहुल ने माना है कि कांग्रेस राज्य में वोट काटने की के लिए हैं. कांग्रेस में नंबर 1 फेल हो गया तो नंबर 2 को उतारा.'' उन्होंने आगे कहा बीजेपी इस बार 300 सीटों का आकड़ा पार करेगी.


ममता की तुष्टीकरण की राजनीति अब नहीं चलेगी


बंगाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा, '' बंगाल में बीजेपी के पक्ष में जनसैलाब है. अब राजनीतिक हिंसा से चुनाव नहीं जीते जा सकते हैं. बंगाल में इस बार भारी जीत होगी. ममता बनर्जी बंगाल में जय श्रीराम का नारा नहीं लगाने दे रही है. जिसने लगाया उसे जेल भेज दिया. ममता की तुष्टीकरण की राजनीति अब नहीं चलेगी.''


 70 सालों में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया


पीयूष गोयल ने कहा कि 70 सालों में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. प्रधानमंत्री मोदी ने 10 करोड़ शौचालय बनवाया. हर एक लोगों को जनधन खाता मिला. घरों में बिजली पहुंचाई. उज्जवला योजना का लाभ लोगों को मिला.


आज विपक्ष कर रहा है सर्जिकल स्ट्राइक की बात


पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस पहले सर्जिकल स्ट्राइक को मानने के लिए तैयार नहीं थी. अब वह कह रही है कि हमने भी सर्जिकल स्ट्राइक किया. अच्छा हुआ कि सर्जिकल स्ट्राइक की बात तो कर रही है. पहले सर्जिल स्ट्राइक हुआ तो हम इसका स्वागत करते हैं. हमने राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर सरकार का साथ दिया है.


यह भी देखें