पंजाबः सुखबीर सिंह बादल को फिरोजपुर से तो उनकी पत्नी हरसिमरत कौर बठिंडा से टिकट
इस समय सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद विधानसभा सीट से विधायक हैं. इससे पहले साल 1999 में उन्होंने फरीदकोट सीट से चुनावी मैदन में उतरे थे.
चंडीगढ़ः शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने आज अपने दो उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को तो वहीं बठिंडा सीट से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को अपना उम्मीदवार बनाया है.
एसएडी के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने आज इस बात का एलान किया. उन्होंने कहा, ''पार्टी ने यह फैसला किया है कि सुखबीर सिंह बादल फिरोजपुर सीट से और हरसिमरत बठिंडा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.'' राज्य में एसएडी पहले ही आठ सीटों पर अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.
पंजाब में एसएडी और बीजेपी का गठबंधन है. राज्य में कुल 13 लोकसभा सीटें हैं. इन 13 सीटों में 10 सीट पर एसएडी जबकि बाकी के 3 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है. फिरोजपुर सीट से कांग्रेस ने शेर सिंह घुबाया को अपना उम्मीदवार बनाया है.
इस समय सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद विधानसभा सीट से विधायक हैं. इससे पहले साल 1999 में उन्होंने फरीदकोट सीट से चुनावी मैदन में उतरे थे.
अगर बात करें हरसिमरत कौर बादल की तो वह दो बार सासंद रह चुके हैं. फिलहाल केंद्र की मोदी सरकार में एसएडी कोटे से मंत्री भी हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने विधायक अमरिंदर सिंह राजा को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट से पंजाब एकता पार्टी के उम्मीदवार और विधायक सुखपाल सिंह भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
तीसरा चरण: बीजेपी के 84 फीसदी, तो कांग्रेस के 82 फीसदी उम्मीदवार हैं करोड़पति
रामपुर के रण में जयाप्रदा ने फिर साधा आजम खान पर निशाना, कही ये बड़ी बात