अगरतला: सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को 'दुर्योधन' और 'दुशासन' करार दिया. उन्होंने यह भी संभावना जताई कि चुनाव के बाद विपक्षी दलों का गठबंधन हो सकता है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी के साथ केरल के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने पर वाम दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, ‘‘बीजेपी खुद को सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में दिखाने की कोशिश कर रही है और प्रचार कर रही है कि कोई भी पार्टी उन्हें नहीं हरा सकती. मैं 100 कौरव भाइयों में से केवल दो भाइयों दुर्योधन और दुशासन का जिक्र कर सकता हूं. ये दोनों भाई नरेंद्र मोदी और अमित शाह खुद को अविजित होने का दावा करते हैं.’’
सीपीएम महासचिव ने कहा कि चुनाव के बाद विपक्षी दलों का गठबंधन हो सकता है, क्योंकि ऐसा पहले भी हो चुका है. दरअसल, इस बार के लोकसभा चुनाव में लेफ्ट दलों ने 42 लोकसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन नहीं किया है.
यह भी पढ़ें-
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर करारा हमला, कहा- इन्हें नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को पैसे देने का कोई मलाल नहीं
प्रियंका का बीजेपी नेताओं पर हमला, कहा- ये लोग सच्चे देशभक्त होते तो इंदिरा और राजीव गांधी का सम्मान करते
सोनिया गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- जाति-धर्म के आधार पर लोगों को बांटा जा रहा है
देखें वीडियो-