हिन्दू धर्म पर बोलकर घिरे सीताराम येचुरी, बीजेपी ने कहा- माफी मांगे
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी हिन्दू धर्म पर अपने बयानों के कारण मुसीबत में पड़ गए हैं. उन्होंने कहा है कि रामायण और महाभारत में हिंसा के अनेक उदाहरण देखे गए हैं और हिन्दू शासकों ने भी हिंसा किए हैं.
नई दिल्ली: सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी हिन्दू धर्म पर अपने बयानों के कारण मुसीबत में पड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि यह कहना गलत होगा कि हिन्दू लोग हिंसक नहीं हो सकते. येचुरी ने कहा कि रामायण और महाभारत में हिंसा के अनेक उदाहरण देखे गए हैं और हिन्दू शासकों ने भी हिंसा किए हैं. सीताराम येचुरी के इस बयान के बाद बीजेपी ने इसे हिन्दू धर्म का अपमान बताया है और उनसे माफी की मांग की है.
बता दें कि इससे पहले भोपाल से बीजेपी कैंडिडेट साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा था कि हिन्दू हिंसा में यकीन नहीं करते हैं. सीपीएम महासचिव ने इसपर कहा कि ये सब इसलिए बोला जा रहा है ताकि दूसरे धर्म के लोगों को हिंसक साबित किया जा सकें.
सीपीएम महासचिव ने कहा कि पहले तीन चरण के बाद अपनी हार देखते हुए बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को माहौल बदलने के लिए मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी मतदाताओं को समुदाय में बांटना चाहती है.
येचुरी ने कहा कि पिछले पांच सालों में अनेक आतंकी घटनाएं देश में हुई है ऐसे में यह कैसे कहा जा सकता है कि देश सुरक्षित हाथों में है. बीजेपी ने येचुरी के बयान पर कहा, " यह हिन्दू धर्म का अपमान है. येचुरी ने आदिकाल में हुए बुराई पर अच्छाई की जीत के संबंध में झूठ फैलाया है.''
यह भी पढ़ें- राहुल के गढ़ अमेठी में आज स्मृति के लिए रोड शो करेंगे अमित शाह, प्रियंका भी भाई के लिए मांगेंगी वोट दिल्ली: चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस, हंसराज हंस पर टिप्पणी को लेकर मांगा जवाब मां पूनम सिन्हा के लिए लखनऊ की सड़कों पर वोट मांगती नजर आईं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हादेखें वीडियो-