लखनऊ: समाजवादी पार्टी (एसपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का नाम नहीं है. ऐसे में अब ये संभावना जताई जा रही है कि वह प्रदेश में प्रचार अभियान की कमान नहीं संभालेंगे.


इस लिस्ट में कुल 40 नेताओं के नाम हैं जो पार्टी की चुनाव प्रचार अभियान का दारोमदार संभालेंगे. जिन बड़े नामों को स्टार प्रचारकों की इस सूची में शामिल किया गया है उसमें- पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां और राज्यसभा सांसद जया बच्चन प्रमुख हैं.





इस बार उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों पार्टी के गठबंधन में एसपी 37 और बीएसपी 38 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एसपी-बीएसपी गठबंधन ने कांग्रेस के लिए बिना गठबंधन के दो सीटें छोड़ी थी जबकि आरएलडी को 3 सीटें दी गई हैं.


इससे पहले बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा था कि वह मुलायम सिंह के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. इस बार देश में लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होना है और यूपी में सातों ही चरण में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा जबकि सातवें और आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतों की गिनती 23 मई को होगी.


यह भी पढ़ें-

कर्नाटक: मांड्या सीट पर होगा कड़ा मुकाबला, CM कुमारस्वामी के बेटे के खिलाफ निर्दलीय सुमालता का समर्थन करेगी बीजेपी

अरुणाचल: कांग्रेस ने पूर्व CM नबाम तुकी को लोकसभा और विधानसभा दोनों का उम्मीदवार बनाया

पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन करवा कर कराई गई दो नाबालिग हिंदू लड़कियों की शादी, सुषमा स्वराज ने मांगी रिपोर्ट
देखें वीडियो-