इन 10 राज्यों में सुबह 10.30 बजे तक शुरुआती रुझानों में कौन आगे-कौन पीछे
शुरुआती रुझानों में बीजेपी नीत एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार कर गया है. वहीं, कांग्रेस नीत यूपीए को एनडीए से आधी सीट ही मिलती दिख रही हैं.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती पिछले ढाई घंटों से जारी है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु हुई थी. शुरुआती रुझान चुनाव के बाद हुए एग्जिट पोल्स को काफी हद तक सही साबित कर रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी नीत एनडीए 333 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर गया है. वहीं, कांग्रेस नीत यूपीए को एनडीए से करीब 200 सीटें कम मिलती दिख रही हैं. वहीं, यूपीए को 103 और अन्य को 102 सीटें मिलती दिख रही हैं. जानें सुबह सुबह 10.30 बजे तक शुरुआती रुझानों में कौन आगे-कौन पीछे चर रहा है.
उत्तर प्रदेश-
सबसे ज्यादा 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सुबह 10.30 बजे तक बीजेपी 60 सीटों पर, महागठबंधन 17 सीटों पर और कांग्रेस 2 पर आगे चल रही है. वहीं, अन्य को 0 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
बिहार-
40 सीटों वाले बिहार में शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सुबह 10.30 बजे तक बीजेपी 38 सीटों पर, महागठबंधन 2 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, अन्य को 0 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
Elections Results: सोनिया गांधी रायबरेली से आगे और राहुल गांधी अमेठी से पीछे
पश्चिम बंगाल
42 सीटों वाले पश्चिम बंगाल में शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सुबह 10.30 बजे तक बीजेपी 17 सीटों पर, ममता बनर्जी की टीएमसी 23सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, अन्य को 2 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
मध्य प्रदेश
29 सीटों वाले मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सुबह 10.30 बजे तक बीजेपी 18 सीटों पर, कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, अन्य को 0 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
छत्तीसगढ़
11 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सुबह 10.30 बजे तक बीजेपी 7 सीटों पर, कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, अन्य को 0 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
Election Results 2019: फटाफट जानिए- चुनाव जीते या हारे तो मोदी-राहुल की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा?
राजस्थान
25 सीटों वाले राजस्थान में शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सुबह 10.30 बजे तक बीजेपी 24 सीटों पर, कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, अन्य को 0 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
गुजरात
26 सीटों वाले गुजरात में शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सुबह 10.30 बजे तक बीजेपी 26 सीटों पर, कांग्रेस 0 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, अन्य को 0 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
दिल्ली
7 सीटों वाले दिल्ली में शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सुबह 10.30 बजे तक बीजेपी सभी 7 सीटों पर, आप 0 सीटों पर और कांग्रेस 0 सीटों पर आगे चल रही है.
पंजाब
13 सीटों वाले पंजाब में शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सुबह 10.30 बजे तक बीजेपी 4 सीटों पर, आप 1 सीट पर और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है.
महाराष्ट्र 48 सीटों वाले महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सुबह 10.30 बजे तक बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 36 सीटों पर और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन 12 सीटों पर आगे चल रहा है.यह भी पढ़ें-
ElectionResults 2019 LIVE Updates: पल-पल की अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
जानिए कितना भव्य रहा लोकसभा चुनाव 2019, यहां लें A टू Z जानकारी