इस सरकार का सूर्यास्त हो गया, लेकिन इसकी रोशनी से लाखों लोगों की जिंदगी में उजाला रहेगा- पीएम मोदी
बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाने जा रहा है और मोदी अगले सप्ताह प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा केंद्रीय मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार किये जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल का सूरज भले ही अस्त हो गया है लेकिन इसके काम की रोशनी से लोगों की जिंदगी में उजाला बिखरता रहेगा. बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाने जा रहा है और मोदी अगले सप्ताह प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रियों से अगली सरकार के गठन तक कामकाज संभालने को कहा है. मोदी ने ट्वीट किया, ''इस कार्यकाल का सूर्य अस्त हो गया लेकिन हमारे काम की रोशनी लाखों लोगों की जिंदगी में उजाला बिखेरती रहेगी. नये सूर्योदय का इंतजार है. नया कार्यकाल शुरू होगा.'' उन्होंने कहा कि उनकी सरकार 130 करोड़ भारतीयों के सपने पूरे करने और 'हम सभी के सपने के नये भारत' के निर्माण के लिये और दृढप्रतिज्ञ है.
The sun sets on this term but the brightness our work has brought will continue to illuminate the lives of millions. A new dawn awaits, a new term beckons. We are even more determined to fulfil the dreams of 130 crore Indians and create the New India all of us dreamt of. https://t.co/tKrWSwlT9d
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2019
इस बीच वाराणसी से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें चुनाव जीतने का आधिकारिक प्रमाण पत्र सौंपा. मोदी ने चार लाख 79 हजार मतों से वाराणसी से दोबारा चुनाव जीता. उन्होंने ट्वीट किया, ''भारतीय संस्कृति के सबसे पुरातन और जीवंत केंद्र का प्रतिनिधित्व करके हर्षित हूं.''
Party colleagues from Kashi gave me the official certificate of election from Varanasi Lok Sabha constituency!
Feel happy to be representing one of the oldest and most vibrant centres of Indian culture. pic.twitter.com/Ijh8YBUvhU — Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2019
इससे पहले मोदी ने दिन में साउथ ब्लाक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की. आधिकारिक बयान में कहा गया, ''प्रधानमंत्री ने पिछले पांच साल में समूचे पीएमओ की प्रतिबद्धता और प्रयासों की सराहना की. उन्होंने हर किसी से फिर उसी प्रतिबद्धता से और मेहनत करके भारत के लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरे उतरने का आग्रह किया.'' इसमें कहा गया, ''उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार से काफी अपेक्षायें हैं और इन अपेक्षाओं से टीम पीएमओ को डटकर काम करने की ऊर्जा मिलेगी.''
खराब सेहत की वजह से जेटली के मंत्री बनने की संभावना कम, इलाज के लिए जा सकते हैं विदेश
यह भी देखें