चंडीगढ़: अभिनेता और गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल ने शुक्रवार को पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने की आशंका के मद्देनजर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है. सनी ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती समेत पर्याप्त कदम उठाने की मांग की. सनी ने गुरदासपुर को अतिसंवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र घोषित करने की मांग करते हुए दावा किया यह हिंसा संभावित क्षेत्र है. उन्होंने दिसंबर 2018 में राज्य में हुए पंचायत चुनाव के दौरान इस सीमावर्ती निर्वाचन क्षेत्र में हुई चुनाव संबंधी हिंसा का जिक्र किया.
उनके वकील पंकज जैन ने कहा, "हमने अदालत का रुख इसलिए किया क्योंकि हमें डर है कि कांग्रेस चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर सकती है.
पंकज जैन ने कहा कि उनके द्वारा जस्टिस दया चौधरी और जस्टिस सुधीर मित्तल की पीठ के समक्ष याचिका दायर किये जाने के बाद अदालत ने चुनाव आयोग से गुरदासपुर में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के उपायों के बारे में जानकारी मांगी.
आखिरी चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार, 19 मई को 8 राज्यों की 59 सीटों पर होगी वोटिंग
यह भी देखें