सन्नी देओल पर कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- वो फिल्मी फौजी हैं, मैं असली फौजी हूं
सिंह ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के गुरदासपुर के उम्मीदवार देओल को संसदीय क्षेत्र में जमीनी समर्थन नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा, ''सन्नी ने भले ही बॉर्डर फिल्म में ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी की भूमिका निभाई लेकिन इससे वह वास्तविक फौजी नहीं बन जाएंगे.''
गुरदासपुर: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को सन्नी देओल को फिल्मी फौजी बताया. उनका इशारा बॉलीवुड अभिनेता की लोकप्रिय हिंदी फिल्म 'बॉर्डर' की तरफ था. देओल हाल में बीजेपी में शामिल हुए हैं. सिंह ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के गुरदासपुर के उम्मीदवार देओल को संसदीय क्षेत्र में जमीनी समर्थन नहीं है.
सिंह ने सेना में सेवा दी है जबकि देओल ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुई लोंगोवाल की लड़ाई पर आधारित जे पी दत्ता की 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' में नायक की भूमिका निभाई थी. मुख्यमंत्री ने कहा, ''सन्नी ने भले ही बॉर्डर फिल्म में ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी की भूमिका निभाई लेकिन इससे वह वास्तविक फौजी नहीं बन जाएंगे.''
अमरिंदर सिंह गुरदासपुर सीट से राज्य कांग्रेस के प्रमुख सुनील जाखड़ के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उनके साथ थे.
राहुल गांधी का नया नारा- कुछ नहीं सब झूठा है, नरेंद्र मोदी ने लूटा है
यह भी देखें