भोपालः बुर्का बैन करने पर जारी विवाद धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. अब इस विवाद में सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश भी कूद गए हैं. बुर्का बैन करने को लेकर उन्होंने कहा कि दुनिया भर में इस पहनावे को बैन कर देना चाहिए.
स्वामी अग्निवेश ने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''बुर्के पर पूरी दुनिया में पाबंदी लगनी चाहिए. बुर्के में महिलाओं को देखकर डर लगता है.'' बता दें कि श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद वहां बुर्का पहनने या मुंह ढ़ककर चलने पर रोक लगा दी गई है.
इससे पहले बुर्का बैन करने को लेकर शिवसेना नेता संयज राउत, भारतीय जनता पार्टी के नेता और बेगूसराय से उम्मीदवार गिरिराज सिंह, भोपाल से बीजेपी की प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर भी इसे बैन करने की मांग कर चुकी है.
वहीं बुर्का बैन करने को लेकर मशहूर गीतकार जावेद अख्तर, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और आरपीआई के अध्यक्ष रामदास अठावले विरोध कर चुके हैं. बुर्का विवाद मुद्दे को तेजस्वी यादव पहले ही खारिज कर चकु हैं.
जावेद अख्तर बुर्का बैन को लेकर कह चुके हैं कि देश में बुर्के पर भी कानून आना चाहिए और घूंघट पर भी रोक लगनी चाहिए. जावेद अख्तर के इस बयान के बाद राजनीतिक जगत में काफी बवाल मचा था.
जावेद अख्तर ने कहा- बुर्के के साथ-साथ घूंघट पर भी लगनी चाहिए रोक
BJP के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने अयोध्या में किया मतदान, कांग्रेस, SP और BSP को बताया बेईमान