नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार में जुटे सभी दलों के नेता अपने विपक्षी दलों पर हमले कर रहे हैं. कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी बीजेपी के मौजूदा नेतृत्व पर हमला कर रहे हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह और नरेंद्र मोदी भारत की गरीबी समेत तमाम मुद्दों के लिए देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
रैली के मंच नेहरू को कोसने को लेकर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बीजेपी नेताओं का बिना नाम लिए मजाक उड़ाया. अपने ट्वीट में उन्होंने पूछा है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू कहां से चुनाव लड़ रहे हैं मैं उन्हें ही वोट देना चाहती हूं.
स्वरा भास्कर ने कहा, ''पंडित जवाहरलाल नेहरू किस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं? मैं उनके बारे में पिछले पांच साल से सुन रही हूं. मैं सोच रही हूं कि मैं उन्हें ही वोट दूं!'' स्वरा का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. स्वरा के इस ट्वीट पर रिप्लाई करके लोग खूब मजे ले रहे हैं.
बता दें कि स्वरा भास्कर बहुत ही बेबाकी के साथ सोशल मीडिया पर राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर ट्वीट करती हैं. कई बार लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं.
बिहारः थीम सॉन्ग जारी करेगा आरजेडी, नाम दिया- 'करे के बा-लड़े के बा-जीते के बा'
जानिए गांधी परिवार का दक्षिण भारत से क्या खास कनेक्शन है