नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विवादित बयान दिया है. केजरीवालने वोटरों से कहा कि अगर अन्य पार्टियां उन्हें धन या उपहार दें तो मना न करें, लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को ही दें. केजरीवाल ने यह बयान दिल्ली में एक रोडशो के दौरान बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दिया.


 रोडशो में बीजेपी या कांग्रेस का नाम लिए बिना केजरीवाल ने कहा, ''चुनाव की रात में वे धन देने आते हैं या नहीं. उस धन या उपहारों को स्वीकार कर लेना क्योंकि यह उसी धन से खरीदा हुआ होगा जो उन्होंने आपके पास से चुराया है.''


दिल्ली: पर्चे बंटवाने के आरोपों के बाद गंभीर ने केजरीवाल-सिसोदिया और आतिशी को भेजा नोटिस


दक्षिणी दिल्ली से अपनी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा के समर्थन में रोडशो में 'आप' प्रमुख ने कहा, "आप क्या करेंगे? उसे ले लेना, मना मत करना लेकिन वोट झाड़ू (आप का चुनाव चिन्ह) को ही देना.  केजरीवाल ने इस महीने की शुरूआत में भी ऐसी ही टिप्पणियां की थीं, जिसके लिये चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा था. इस रोडशो में अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी शामिल हुईं.


पार्टी उम्मीदवार चड्ढा ने कहा कि युवा "गुंडागर्दी की राजनीति" को अस्वीकार करेंगे. रोडशो बापू संभव कैंप, छतरपुर से शुरू होकर बिजवासन के कुंदन चौक पर समाप्त हुआ. दिल्ली में रविवार 12 मई को सभी सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें-


#PMModiOnABP : प्रियंका से लेकर ममता तक के बयानों का पीएम मोदी ने दिया जवाब, देखिए Exclusive इंटरव्यू

WATCH FULL INTERVIEW: 'चुनाव खत्म हो गया है और नरेंद्र मोदी हार चुके हैं' - राहुल गांधी

यूपी: सपा-बसपा की 'दोस्ती' पर मोदी का तंज-'पहले मायावती ने कहा था- 'बाप से अधिक जहर' बेटे में है'

INS सुमित्रा पर अक्षय कुमार को ले जाने को लेकर कांग्रेस हमलावर, पीएम से पूछा सवाल